Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद सीविल अस्पताल में अतिरिक्त स्क्रीनींग वोर्ड शुरू किया गया

राज्यभर में जहां एक तरफ स्वाइन फ्लू की बीमारी ने आतंक मचा दिया है वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद के असारवा क्षेत्र में स्थित सीविल अस्पताल में हाल की परिस्थति में अहमदाबाद शहर के ७०, अहमदाबाद बाहर के ४० स्वाइन फ्लू का उपचार ले रहे होने का सूत्रों की तरफ से जानकारी मिली है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के विभिन्न शहरों में जिस अनुसार स्वाइन फ्लू की बीमारी ने शिंकजे में लिया है इसे लेकर मरीज को स्वाइन फ्लू आगे के स्टेज में पहुंच गये हो उनको ज्यादा उपचार के लिए असारवा क्षेत्र में स्थित सीविल अस्पताल में उपचार के लिए लाये जा रहे है । इसी वजह से सीविल अस्पताल में स्वाइन फ्लू के उपचार लेनेवाले मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि होने पर सीविल अस्पताल में अतिरिक्त स्क्रीनींग वोर्ड शुरू किया गया है । सीविल में फिलहाल अहमदाबाद शहर के ७० और राज्य के अन्य क्षेत्रों के ४० मरीज उपचार ले रहे है ।

Related posts

मॉल-मल्टीप्लेक्स में पार्किंग चार्ज वसूलने पर हाईकोर्ट का प्रतिबंध

aapnugujarat

આશ્રમમાં ગાંજો વેચતા સાધુ પિતા-પુત્રની ધરપકડ

aapnugujarat

બાર કાઉન્સિલમાં વેલ્ફેર ફંડ રિન્યુ ફીમાં ઘટાડાનો નિર્ણય

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1