Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर में ९ दिन में स्वाइन फ्लू से १२ मौत

राज्य के अन्य क्षेत्रों के साथ अहमदाबाद शहर में स्वाइन फ्लू की बीमारी ने आतंक मचाया हुआ है । अहमदाबाद शहर में पिछले पिछले नौ दिन में स्वाइन फ्लू के कारण कुल १२ लोगों की मौत हुई है । इसके अलावा पिछले २४ घंटे में अहमदाबाद शहर में स्वाइन फ्लू के नये ३७ केस दर्ज किए जाने से अहमदाबाद में अभी तक में स्वाइन फ्लू के कुल मिलाकर २५९ केस दर्ज किया गया है इसके साथ ही शहर में अभी तक में स्वाइन फ्लू का कुल मौत का आंकड़ा ३२ पर पहुंच गया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में पिछले कई दिनों से स्वाइन फ्लू का आतंक देखने को मिल रहा है ऐसे समय में अहमदाबाद शहर में स्वाइन फ्लू का केस लगातार बढ़ रहा देखने को मिल रहा है । अहमदाबाद शहर में इस वर्ष की शुरूआत में सेटेलाइट क्षेत्र की एक महिला को स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए पहले निजी अस्पताल में भर्ती करायी गई थी । जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी । इसके साथ ही शहर के नरोडा क्षेत्र में रहते एक बुजुर्ग को स्वाइन फ्लू होने से उसे उपचार के लिए सीविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी । इस दौरान शहर के बोपल क्षेत्र में रहती एक महिला को स्वाइन फ्लू होने पर उसे उपचार के लिए पहले निजी अस्पताल में भर्ती करायी गई थी । इसके अलावा शहर के वेजलपुर क्षेत्र में रहते ५० वर्ष के बुजुर्ग को स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर जीवराज मेहता अस्पताल में ११ जुलाई को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था । जहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई थी । इसके अलावा शहर के सरदारनगर में भीलवास में रहती ३२ वर्ष की एक महिला को स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए १४ जुलाई को सीविल अस्पताल में भर्ती करायी गई थी । जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी इसके अलावा शहर के आंबावाडी क्षेत्र में सरस्वतीनगर में रहते ८० वर्ष के बुजुर्ग को स्वाइन फ्लू के लिए स्टर्लिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां उसकी २८ जुलाई को मौत हो गई थी ।

Related posts

અમદાવાદમાં શ્રી બાવન વણકર સેવા સમાજ ટ્રસ્ટ દ્વારા સ્નેહ મિલન કાર્યક્રમ યોજાયો

aapnugujarat

૩૬૦૯૫ ખેડૂતો પાસેથી મગફળીની થયેલી ખરીદી

aapnugujarat

નંદાસણમાં ગંદકીનું સામ્રાજ્ય

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1