Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शाहआलम से खोडियारनगर तक दस बड़े गड्ढे होने पर तुरंत रिपेरिंग करने विपक्ष की द्वारा मांग

अहमदाबाद शहर में गत महीने में हुई भारी बारिश बाद सबसे खराब परिस्थिति दक्षिणजोन में स्थित क्षेत्रों की हुई है इस क्षेत्र में स्थित शाहआलम क्षेत्र से बहेरामपुरा के खोडियारनगर तक जाने के समग्र रास्ते पर दस गड्डे होने से तुरंत यह गड्ढा रिपेरिंग करने के लिए तथा जिम्मेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए म्युनिसिपल कमिशनर को लिखित पेशकश की गई है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिणजोन में स्थित बहेरामपुरा वोर्ड के खोडियारनगर में बारिश के समय में पहले छोटे गड्ढे हो गये थे । आज एक गड्ढे से दस जितने गड्ढे हो गये है जिसे लेकर स्थानीय निवासियों को हररोज परेशानी का सामना करना पड रहा है । इस मामले में पूर्व विपक्षनेता और बहेरामपुरा वोर्ड के कॉर्पोरेटर बदरूद्दीन शेख ने म्युनिसिपल कमिशनर को लिखित पेशकश करते हुए कहा है कि, यह काफी गंभीर जांच का मामला है क्योंकि शुरूआत में एक गड्डा होने के बाद प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती गई जिसके कारण आज यह पूरे रास्ते पर दस जितने बड़े गड्ढे हो गये है । इसके साथ ही गड्ढे को भरने के लिए प्रशासन में बैठे अधिकारियों द्वारा बाहर ही बाहर नीविदा बिना काम दे दिया गया है यह किसे कहने से या किसकी मंजूरी से किया गया इसकी भी जांच होनी चाहिए इतना ही नहीं गड्ढे को तुरंत भरने की कार्यवाही करके जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करनी चाहिए । शहर के नये पश्चिमजोन में तीन महीने पहले बोडकदेव वोर्ड में पंडित दीनदयाल ओडिटोरियम का राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के द्वारा उद्‌घाटन किया गया था जिसके पीछे ३८ करोड़ और टाउनहोल के पीछे ५ करोड़ रुपये का खर्च किया गया फिर भी करोड़ों के के खर्च बाद भी बारिश ने यह दोनों होल में भारी तबाही मचाकर नुकसान पहुंचाये गये होने से यह मामले में जांच करके जिम्मेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग है ।

Related posts

રાજકોટમાં પિતાએ માતાજીના નામે કરી નાખી પોતાની જ દીકરીની હત્યા

aapnugujarat

આણંદમાં મેઘરાજાની તોફાની ઇનિંગ : ૭ ઇંચ વરસાદ

editor

મોરવા હડફ ખાતે પંચમહાલ, દાહોદ અને મહિસાગર જિલ્લાઓનું સંયુક્ત કૃષિ સંમેલન યોજાયું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1