Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नरोडा पाटिया क्षेत्र में एएमटीएस की टक्कर के बाद इलाज के दौरान आर्मी जवान की मौत

शहर के नरोडा पाटिया क्षेत्र में गुरुवार को रात के समय में एएमटीएस बस के चालक ने बस को लापरवाही तरीके से बीआरटीएस कोरिडोर में चला रहे सामने से आ रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में लेने पर उसे गंभीर रूप घायल होने पर उपचार के दौरान देर रात को मौत होने पर परिवारजनों में शोक का माहौल फैल गया था । इस दौरान नरोडा पुलिस ने दुर्घटना करके फरार बस चालक के विरूद्ध दुर्घटना से अपराध दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू की गई है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सैना में डयुटी कर रहे लालसिंग मुरारीलाल यादव जो नरोडा क्षेत्र में स्थित एक डुप्लेकस में रहते थे वह पांच दिन की छुट्टी लेकर अहमदाबाद आया था जिस दौरान गत देर शाम को वह बाइक द्वारा घर वापस आ रहे थे उस समय में बीआरटीएस कोरिडोर में सामने से आ रही रूट नंबर-१२७ एएमटीएस बस चालक सामने से बस लेकर आ रहा था उस समय में वह बाइक के साथ बस के आगे के हिस्से में टकराने से गंभीर चोटें आयी थी । इस दौरान देर रात को ११.३० बजे के करीब उपचार के दौरान मौत होने पर परिवारजनों में शोक का माहौल फैल गया था । इस दौरान यह मामले में नरोडा पुलिस को घटना की जानकारी देने पर वह स्थल पहुंच गई थी लेकिन उस समय में बस चालक फरार हो गया था । पुलिस ने इस मामले में दुर्घटना से मौत का अपराध दर्ज करके फरार की ड्राइवर की खोजबीन शुरू कर दी है । एएमटीएस बस के ड्राइवर द्वारा पिछले १५ दिन में ऐसी कई दुर्घटना हुई है । १५ दिन पहले शहर के आश्रमरोड पर से गुजरती रूट नंबर-७१ के बस चालक ने लापरवाही तरीके से बस को चलाने पर आश्रमरोड पर एक को अपनी चपेट में लेने पर इसकी मौत हो गई थी । इस मामले में नवरंगपुरा पुलिस द्वारा बसचालक को गिरफ्तार करने के बाद इसे जमानत पर बरी किया गया था ।

Related posts

૨ ઓકટોબરથી હાર્દિક પટેલના પ્રતિક ઉપવાસ આંદોલન ફરીથી શરૂ

aapnugujarat

અમદાવાદના વેજલપુરમાં ઓનર કિલિંગ : યુવકે બહેનના બોયફ્રેન્ડની હત્યા કરી

aapnugujarat

वडोदरा क्राइम ब्रांच द्वारा स्कूल बैग में विदेशी शराब के जत्थे की तस्करी का पर्दाफाश

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1