Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आधे मोनसून के बाद एक करोड के खर्च से चुना खरीदा जाएगा

अहमदाबाद शहर में इस वर्ष के मोनसून की मौसम आधी बीत गई है इस समय में शहर में एक करोड़ रुपये के खर्च से ६,००० मैट्रिकटन सफेद चुना खरीदने की स्टेन्डिंग कमिटी के समक्ष प्रस्ताव ने भारी विवाद खड़ा कर दिया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को हुई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टेन्डिंग कमिटी के समक्ष मटीरियल मैनेजमेन्ट द्वारा पारित किया गया प्रस्ताव कमिटी के समक्ष मंजूरी के लिए रखी गई थी । इस प्रस्ताव में शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में सफेद चुना का छिटंकाव करने के लिए १६६० रुपये के कीमत से कुल मिलाकर ६,००० मैट्रिकटन सफेद चुना शाह कॉर्पोरेशन के पास से कुल मिलाकर ९९,६०,००० के कीमत से खरीदने की मंजूरी मांगी गई थी । यह प्रस्ताव के विरूद्ध पूर्व विपक्षनेता ने विरोध करते हुए ऐसी पेशकश की गई है कि, मोनसून की मौसम हर वर्ष आती है अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा हर वर्ष प्री-मोनसून एक्शन प्लान की घोषणा की जाती है । इतने वर्षों के अनुभव बाद म्युनिसिपल प्रशासन में बैठे अधिकारी यह बात अच्छे तरीके से जानते है कि, अहमदाबाद शहर के छह जोन में करीब मोनसून की मौसम में कितने टन सफेद चुना की जरूरत होगी इसके बावजूद भी इस प्रकार के प्रस्ताव मई या जून महीने के अंत तक में लाने के बजाय अगस्त महीने में मोनसून की मौसम आधी बीत जाने के बाद लायी जाती है इस पर से साबित होता है कि, अपने संबंधित कॉन्ट्राक्टर को आर्थिक लाभ कराने के उद्देश्य से ऐसी जरूरत वाला प्रस्ताव भी मोनसून आधा बीत जाने के बाद कमिटी की मंजूरी के लिए रखा जाता है वास्तव में यह जांच करने जैसा मामला है ।

Related posts

તમામ જિલ્લામાં ચેરિટી તંત્રની નવી કચેરી બનશે : પ્રદીપસિંહ જાડેજા

aapnugujarat

જગન્નાથજીની નેત્રોત્સવ વિધિ : આંખે પાટા બંધાયા

aapnugujarat

મેલેરીયા નિર્મૂલન કાર્યક્રમને સફળ બનાવવા જુદાજુદા વિભાગોને સોંપાયેલી કામગીરી  સુપેરે પાડવા “ટીમ નર્મદા” ને જિલ્લા કલેક્ટરશ્રી નિનામાનું આહવાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1