Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नोटबंदी के बाद जाली नोटो के अधिक आरोपी गुजरात में पकडाएं

८ नवम्बर २०१६ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ५०० रुपये और १००० रुपये के नोट रद्द करने की घोषणा की थी । लेकिन देश में अभी भी कई राज्यों से १००० रुपये और ५०० रुपये की नकली नोट मिल रही है । एनसीआरबी के आंकड़े के अनुसार सबसे ज्यादा नकली नोट पकड़ने में गुजरात राज्य दूसरे नंबर पर है जबकि दिल्ली प्रथम स्थान पर है । हालांकि गुजरात राज्य में से नकली नोट मामले में सबसे ज्यादा आरोपी पकड़े गये है । एनसीआरबी के आंकड़े के अनुसार गुजरात राज्य में से १००० के दर की ६६०० और ५०० के दर की ४९०५ मिलाकर कुल ११५०५ नकली नोट मिली है । जिसकी कीमत ९०,५२,५०० होता है । नकली नोटों के मामले में गुजरात राज्य में ३० शिकायतें दर्ज की गई है । जिसमें पुलिस और विभिन्न एजेन्सियों ने ३६ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । जो अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे ज्यादा है । दिल्ली में तक ज्यादा ७५८७५ नकली नोट जब्त की गई है । राज्यसभा में सरकार ने बताया है कि राज्यों-केन्द्रशासित प्रदेशों द्वारा १००० और ५०० रुपये की ६,८६९५,५०० रुपये की कुल ८९,६९१ नकली भारतीय चलन नोट जब्त की है । वर्ष के पहले छह महीने में देशभर में से २००० और ५०० रुपये के दर की ९.३४ करोड़ रुपये की नकली नोट पकड़ी गई है । एनसीआरबी के आंकड़े में बताया गया है । गुजरात राज्य में से सबसे ज्यादा २००० रुपये के दर की नकली नोट पकड़ी गई है । विभिन्न एजेन्सियों द्वारा जबकि कोई भी जगह से नकली नोट के साथ आरोपी पकड़ाने पर पूछताछ में अधिकतर १००० और ५०० रुपये के दर की नकली नोट गुजरात राज्य में ज्यादा नोट भेजे जाने की जानकारी सामने आयी है । गुजरात राज्य में यह नोट घुसाकर और देश के अर्थतंत्र को तोड़ने का प्रयास हो रहा है ।

Related posts

જીતુ વાઘાણી પશ્ચિમ બંગાળમાં ચૂંટણી પ્રચાર માટે પહોંચ્યાં

aapnugujarat

ઘુમા ગામમાં પરિણિતાએ આપઘાત કર્યો

aapnugujarat

વડોદરા જિલ્‍લા કલેકટર પી.ભારથીએ  ભાયલીમાં યોજાયેલ જન સુનાવણી કાર્યક્રમમાં લોકપ્રશ્‍નોની રજુઆતોની ઉકેલનું આપ્‍યું માર્ગદર્શન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1