Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

अप्रैल -जून तिमाही में घरों की बिक्री ४ प्रतिशत कम रही

अप्रैल से जून के बीच घरों की बिक्री में ४ फीसदी की मामूली गिरावट आई हैं । देश के नौ प्रमुख शहरों में इस दौरान ५३३५२ यूनिट्‌स की बिक्री हुई ।रिपोर्ट के मुताबिक प्रोपर्टी बाजार में कमजोर मांग के चलते घरों की बिक्री में गिरावट आई हैं . हालांकि पिछली तिमाही के मुकाबले घरों की बिक्री में ३ पर्सेट का इजाफा हुआ हैं । इससे संकेत मिल रहा हैं कि मार्केट धीरे -धीरे नोटबंदी के असर से उबर रहा हैं । नौ शहरों मुंबई, पुणे नोएडा, गुड़गांवस, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद के प्रोपर्टी मार्केट को ट्रैक करती है । इस ९ शहरों में कुल घरों की बिक्री ५३३५२ यूनिट रही हैं । रेजिडेंशल सेल्स में मजबूती आ रही हैं । इसमें पिछले क्वॉर्टर के मुकाबले ३ फीसदी का इजाफा देखा गया हैं । इसमें कहा गया है, नोटबंदी, रेरा और जीएसटी जैसे पोलिसी बदलावों के बावजूद मौजूदा फिस्कल के पहले क्वॉर्टर में बिक्री गुजरे साल की इसी तिमाही के मुकाबले ४ फीसदी कम रही । २०१६-१७ के पहले क्वार्टर में सेल्स ५५५०० यूनिट थी । गुड़गांव में अप्रैल से जून के दौरान सेल्स मामूली गिरकर २८०२ यूनिट रही, जो एक साल पहले इस दौरान २९०८ यूनिट थी । हालांकि नोएडा में इस दौरान तेज गिरावट देखी गई । नोएडा में मौजूदा फिस्कल के पहले क्वार्टर में ३५६५ घर बिके, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा ५२०२ यूनिट का था । प्रोपर्टी की कीमतें स्टेबल बनी रही और इनमें १ फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया । हैदराबाद और बेंगलुरु को छोड़कर अन्य सभी शहरों में गुजरे तीन साल से कीमतों में स्थित देखी गई हैं । रियल्टी डीकोडेड रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से जून २०१७ के दौरान नए घरों की लोन्चिंग २८ फीसदी गिरकर २९६०६ यूनिट पर आ गई, जो एक साल पहले ४१३१३ यूनिट थी ।

Related posts

પેટ્રોલ-ડીઝલની કિંમતમાં હવે ઘટાડો થશે : નિષ્ણાંતોનો દાવો

aapnugujarat

ફેસબુક કંપનીનું વિભાજન કરવાની વણમાગી સલાહને ઝકરબર્ગે ફગાવી દીધી

aapnugujarat

LICએ અદાણી ગ્રૂપની ચાર કંપનીઓમાં વધુ શેર ખરીદ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1