Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

गाय और राम पर नरेश अग्रवाल की टिप्पणी पर राज्यसभा में हंगामा

राज्यसभा में बुधवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच समाजवादी पार्टी सांसद नरेश अग्रवाल की एक टिप्पणी को लेकर माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया । गाय और राम को लेकर की गई टिप्पणी पर वित्त मंत्री अरुण जेटली और अनंत कुमार बुरी तरह से भड़क गए । उन्होंने अग्रवाल से तुरंत माफी मांगने को कहा । हालांकि अग्रवाल के ये शब्द बाद में सदन की कार्रवाई से हटा दिए गए । बुधवार को विपक्षी दलों ने किसानों और दलितों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की । इस क्रम में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए राम जन्मभूमि का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग हिंदू धर्म के ठेकेदार हो गए हैं । उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि १९९१ में राम जन्मभूमि का जब आंदोलन चल रहा था, तो उस समय जनता के बीच मुझे भी सफाई देनी पड़ती थी । हम एमएलए का चुनाव लड़ रहे थे । भाजपा के कुछ ठेकेदार थे जो खुद को भाजपा और वीएचपी का बताते थे जो हमारा सर्टिफिकेट लेकर नहीं आए । वह हिंदू नहीं हैं । उन्होंने कुछ लाइनों को पढ़ते हुए कहा कि इन्हें जेल की दीवारों पर रामभक्तों ने लिखा हुआ था । इन लाइनों को सुनकर सत्ता पक्ष के सांसद उत्तेजित हो गए । बेहद गुस्से में नजप आ रहे अनंत कुमार अपनी सीट से खड़े हो गए और अग्रवाल से माफी मांगने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि अग्रवाल ने अपनी टिप्पणी से पूरे हिंदू समाज का अपमान किया हैं । उन्होंने कहा कि अगर अग्रवाल यह टिप्पणी बाहर बोलते तो उन पर केस हो जाता । जेटली ने कहा कि अग्रवाल ने हर हिंदू भगवान को शराब से जोड़ा हैं ।

Related posts

गांधी परिवार है कश्मीर समस्या के लिए दोषीः स्मृति ईरानी

aapnugujarat

સરકારી બેંકોએ રૂપિયા ૮૧,૬૮૩ કરોડની વિક્રમજનક લોન માફ કરી

aapnugujarat

Rahul Gandhi के साथ पुलिस का दुर्व्यवहार एक तरह से देश के लोकतंत्र पर गैंगरेप है : राउत

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1