Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

किसान के मुद्दे पर हमें १० मिनट भी नहीं बोलने दियाः राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए किसान हित के मुद्दे पर नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया । उन्होंने किसानों से कहा कि आपके मन में जो दुख है और सिर्फ यहां के नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान के हर किसान के दिल में दुख हैं । उसके बारे में हम लोकसभा में बोलना चाहते थे, बात करवाना चाहते थे, दो तीन घंटे की बात नहीं करना चाहते थे । १०-१५ मिनट हम किसान के बारे में बोलना चाहते थे । प्रधानमंत्री बैठे थे, मिनिस्टर बैठे थे , लेकिन हमंे पार्लामेन्ट में किसान की बात नहीं उठाने दी गई । एक मिनट हमें नहीं बोलने दिया गया । अभी एक व्यापारी भाई आये थे उन्होंने जीएसटी के बारे में बोला । जीएसटी के लिए पार्लामेन्ट को ११ बजे रात में खोला जा सकता हैं । लेकिन किसान के मुद्दे के लिए संसद में एक मिनट बात नहीं हो सकती हैं । यह है एनडीए भाजपा की सच्चाई, मैं आपको जीएसटी के बारे में बोलना चाहता हूं । उन्होंने कहा कि इससे छोटे व्यापारियों का परेशानी होगी । राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी किसान दुखी हैं । इस देश की पूरी दुनिया में पहचान किसान से है और उन्हीं से दुनिया में देश का नाम रोशन हुआ हैं । मैंने मोदी जी से कहा कि आप किसान का कर्जा माफ कीजिए । किसान को सही दमा दिलवाइए और बिजली का दर हाफ कीजिए । पूरे प्रदेशों में हम गये । दो करोड़ किसानों ने हमारा पीटिशन भरा । कांग्रेस के वर्कर गये किसानों से पूछा कितना कर्ज हैं किसी के पास एक लाख, दो लाख, १० लाख कर्ज था । दो करोड़ लोगों ने मोदी जी को कागज पर लिख कर दिया कि हमारा कर्जा माफ कीजिए ।

Related posts

કેરળમાં બાળકીએ શાળામાં પ્લે દરમ્યાન અઝાન આપતા મુસ્લિમ સંગઠનોનો વિરોધ

aapnugujarat

खट्टर ने सोनिया को बताया ‘मरी हुई चुहिया

aapnugujarat

उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र को दो टुकड़ों में बांटा जाए : अठावले

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1