Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

नायडू के गांव-गरीब से जुड़े होने की छवि आगे बढ़ा रही भाजपा

एनडीए के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट वेंकैया नायडू के किसान होने और गांव-गरीबों से जुड़े होने की छवि को भाजपा आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं । भाजपा के नेताओं का कहना है कि नायडू एक किसान के बेटे हैं और दक्षिण भारत से निकल कर पूरेे भारत की पहचान बन गए हैं । केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि नायडू जी हमारे किसान नेता हैं । किसान का यह बेटा दक्षिण भारत की पहचान, पूरे भारत का पहचान हैं । प्रधानमंत्री और अमित शाह सहित पूरे एनडीए ने उनको आगे किया हैं । किसानों और गरीबों के बारे में उनकी समझ हैं । पिछले ४० वर्षो से वे भारतीय जनता पार्टी में है और उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री के तौर पर काम किया हैं । उन्होने संसदीय कार्यमंत्री, सूचना- प्रसारण मंत्री, शहरी विकास मंत्री के तौर पर वह अच्छे काम किए हैं । आगे उपराष्ट्रपति के नाते और सभापति के नाते हमको उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा । वेंकैया नायडू के बारे में केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उनका कमजोर तबकों और किसानों के हितों को लेकर जो संकल्प हैं, वह अटूट हैं । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर राष्ट्रीय महामंत्री के तौर पर और कई विभागों के मंत्री के रुप में उन्होंने गांव, गरीब, किसान कमजोर सबका ध्यान रखा और उनके लिए काम किया, जो लोग विकास की रोशनी से वंचित हैं । वेंकैया नायडू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना अच्छा कदम हैं । निश्चित तौर पर उनके अनुभवों का लाभ हमें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन के रुप मेें मिलेगा ।

Related posts

After bad weather conditions, Amarnath Yatra resumes; 2,675 pilgrims left

aapnugujarat

મન કી બાત ૨૧મી સદીમાં જન્મેલા યુવાનો મતદાનમાં સક્રિય રીતે ભાગ લે

aapnugujarat

ભોપાલ ગેસ દુર્ઘટના : ઘણાંને હજુ સુધી ન્યાય મળ્યો જ નથી : ૩૩મી વરસી પર મૃતકોને શ્રદ્ધાંજલિ અપાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1