Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सोमवार से शुरु होगा संसद का मानसून सत्र

१७ जुलाई यानी सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरु हो रहा हैं । सत्र के पहले ही दिन राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएगे । इस सत्र में किसानों पर फायरिंग, नोटबंदी, जीएसटी समेत कई ऐसे मुद्दे हैं जिसपर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा । संसद का ये सत्र काफी हंगामेदार रहने की आशंका हैं। विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच और सीबीआई ईडी के छापों का मुद्दा भी छाया रह सकता हैं । नारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के परिजनों एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिजनों पर ैछापे मारे गए थे । इसके लिए विपक्ष ने मोदी सरकार पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया था । इस सत्र में कई मुद्दे छाये रह सकते हैं । पिछले महीने मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग का मुद्दा सबसे ज्यादा इस सत्र में छाया रह सकता हैं । राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश का दौरा कर किसानों पर फायरिंग का मुद्दा उछाला था । कांग्रेस समेत तमाम दलो ने मोदी राज में किसानों के हितों की उपेक्षा का आरोप लगाया हैं ।जीएसटी को लेकर भी काफी हंगामा होने की आशंका हैं । १ जुलाई को आधी रात को भव्य समारोह में मोदी सरकार ने जीएसटी लॉन्च किया था और इसे देश में सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताया था ।मुद्दे से संसद में हंगामा हो सकता हैं । दो दिन पहले आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल संसदीय समिति के सामने पेश हुए थे । नोटबंदी के आंकड़ों को पेश करने की बजाय उन्होंने कहा था कि अभी पुराने नोटों की गिनती जारी हैं। इसे लेकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार पर तंज भी कसा था । इस मुद्दे को भी विपक्ष संसद में उछालना चाहेगा ।

Related posts

Prime Minister meets Dr. Abdullah Abdullah, Chief Executive of Afghanistan

aapnugujarat

हमले का आरोप लगाना बंद करे अफगानिस्तानःमलीहा लोधी

aapnugujarat

સુરજેવાલાએ મોદી-યોગીને તુઘલક-ઔરંગઝેબ સાથે સરખાવ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1