Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

हाईक के बाद व्हाट्‌सएप पर होगा डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्‌सऐप को भारत में पेमेंट सर्विस शुरु करने की मंजूरी मिल गई हैं । नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ओफ इंडिया ने व्हाट्‌सऐप को डिजिटल पेेमेन्ट के लिए बैकों से पार्टनरशिप करने के लिए हरी झंडी दे दी हैं । कंपनी काफी पहले से डिजिटल पेमेन्ट के लिए आला अधिकारियों से बातचीत कर रही थी । इससे पहले रिपोट्‌र्स आ रही थी कि कंपनी ने इसके लिए यूपीआई एक्स्पट्‌र्स की बहाली भी शुरु की हैं । व्हाट्‌सएप अब कई बैकों के साथ पार्टनरशिप करेगी । इसके बाद यूजर्स को व्हाट्‌सएप पर ही पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन दिया जा सकता हैं । इसके लिए युनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का यूज किया जाएगा । इससे पहले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप हाइक ने भी ऐसे डिजिटल पेमेन्ट ट्रांसफर की शुरुआत की हैं । इतना ही नहीं अमेरिकी टेक्नोलोजी दिग्गज गूगल ने यूपीआई की टेस्टिंग पूरी कर ली हैं । हालांकि गूगल को अभी तक इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से हरी झंडी नहीं मिली हैं । देश मंे डिजिटल पेमेन्ट के लिए गूगल को आरबीआई की से अप्रूवल की जरुरत होगी । रिपोट्‌र्स के मुताबिक फेसबुक और व्हाट्‌सएप दोनों एनपीसीआई के साथ बातचीत कर रही हैं । ताकि भारत में यूपीआई पेमेन्ट सर्विस लॉन्च किया जा सके । नेशनल पेमेंट कोर्पोरेशन ओफ इंडिया के डेटा के मुताबिक पिछले महीने यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए १० मिलियन से भी ज्यादा ट्रांजैक्शन किए गए हैं । गौरतलब है कि नेशनल पेमेंट कोर्पोरेशन ओफ इंडिया यानी एनपीसीआई भारतीय रिटेल पेेमेंट सिस्टम की मुख्य कंपनी हैं । एनपीसीआई के एमडी और सीईओ ने कहा है कि व्हाट्‌सएप और गूगल जैसी कंपनियां बड़ी हैं और वो कई बैकों के साथ पार्टनरशीप करके यूजर्स को आसान पेमेन्ट प्रोसेस दिला सकते हैं ।

Related posts

કુલ ૮ કંપનીઓની મૂડીમાં ૪૮,૪૩૪ કરોડનો ઘટાડો

aapnugujarat

બ્લેક ફંગસ પણ બધી આરોગ્ય વીમા પોલિસીમાં કવર થશે

editor

भारत का बैंकिंग सेक्टर पूंजी की कमी का सामना कर सकता है : फिच

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1