Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सैनिटरी नैपकिन पर १२ फीसदी जीएसटी लागू

नई कर व्यवस्था के तहत सैनिटरी नैपकिन पर लगे १२ फीसदी जीएसटी से सोनागाछी की सेक्स वर्कर्स प्रभावित हो रही है । यह एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है । सैनिटरी नैपकिन पर लगे इस कर से वह पुराना समय लौट सकता है जब सेक्स वर्कर्स नैपकिन का उपयोग करने को लेकर अनिच्छुक रहती थीं । दरबार महिला समन्वय कमिटी के एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य और सफाई के बारे में लगातार चलाए गए जागरुकता अभियान के बाद महिलाओं ने १० साल पहले सैनिटरी पैड का उपयोग करना शुरू किया था, लेकिन सैनिटरी नैपकिन के दाम बढ़ने से सारे अच्छे कार्य खत्म होने की आशंका पैदा हो गई है । दरबार महिला समन्वय कमिटी (डीएमएससी) राज्य की सेक्स वर्कर्स का मुख्य संगठन है ।इस संगठन में १,३०,००० से ज्यादा पंजीकृत सदस्य है ।

Related posts

राइट टु प्रिवेसी पर एससी के फैसले का कांग्रेस द्वारा स्वागत

aapnugujarat

ઘાટકોપર મકાન હોનારતના પીડિતોને પીએમ મોદી તરફથી આર્થિક મદદ

aapnugujarat

સિદ્ધૂ પાકિસ્તાનના એજન્ટ છે : હરસિમરતકૌર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1