Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

दिल्ली में १.५ लाख सीसीटीवी कैमरे लगाएगी केजरीवाल सरकार

विधानसभा चुनाव में दिल्ली में १५ लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने के वायदे पर केजरीवाल सरकार ने अब काम शुरु कर दिया हैं । सरकार के सूत्रों के मुताबिक पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येन्द्र जैन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजधानी में बड़े स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना से संबंधित एक नोट भेजा हैं । उस नोट के मुताबिक केजरीवाल सरकार दिल्ली में पहले चरण के तहत १.५ लाख सीसीटीवी कैमरे लगाएगी । पहले चरण में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना के तहत दिल्ली की हर विधानसभा में २००० कैमरे लगाए जाएगे । जिसके लिए पीडबल्यूडी मिनिस्टर सत्येन्द्र जैन ने सभी विधायकों को चिट्ठी लिखकर १५ अगस्त से पहले सीसीटीवी लगाने की जगहों के बारे में संबंधित रिहाइशी कॉलोनी और बाजारों का ब्यौरा मांगा हैं । सत्येन्द्र जैन द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए नोट के मुताबिक डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरे न सिर्फ रिहायशी कोलोनियों में बल्कि बाजार में भी लगाए जाएगे । सीसीटीवी कैमरे की निगारानी के लिए हर इलाके में सेंट्रल मोनिटरींग केन्द्र बनाए जाएगे । जिसका रखरखाव करने की जिम्मेदारी आरडब्ल्यूए और बाजार के एसोसिएशन पर होगा । इन कैमरों को लगाने का काम सरकार का पीडब्ल्यूडी विभाग करेगा । दो हजार से ज्यादा कैमरे लगाने की स्थिति में विधायक को एमएलए फंड का इस्तेमाल करना होगा । दिल्ली सरकार के मुताबिक विधायकों द्वारा रिपोर्ट आने के बाद अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक सरकार डेढ़ लाख कैमरे लगाने के लिए ग्लोबल टेडर जारी करेगी और अगले साल जनवरी फरवरी के महीने तक तमाम कैमरे राजधानी के कौने कौने में लगा दिए जाएगे ।

Related posts

छत्तीसगढ़ में 55 साल के शख्‍स पर 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप, पूछताछ जारी

aapnugujarat

FATF की पाक को चेतावनी पर बोले बिपिन रावत – करनी पड़ेगी कार्यवाही

aapnugujarat

ડિફેન્સ પ્રોજેક્ટ માટે ૨૭ લાખ કરોડની જરૂર છે : સશસ્ત્ર દળ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1