Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

होटेल केसः लालू और अन्यों के खिलाफ एफआईआर के बाद छापेमारी

बेनामी संपत्ति और रेलवे के होटल घोटाले मामले में घिरे आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और उनके कुनबे पर शिकंजा कसता जा रहा हैं । शुक्रवार को लालू कुनबे के १२ ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे, तो वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राब़डी देवी और उनके छोटे बेटे तथा राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से घंटों सवाल किए गए । सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के २७ अधिकारियों की टीम ने राबडी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ की हैं । राबड़ी से ८ घंटे तक पूछताछ हुई हैं । तेजस्वी से भी देर शाम तक पूछताछ होती रही । सूत्रों के अनुसार तेजस्वी से पटना मॉल में हिस्सेदारी से संबंधित सवाल पूछे गए । गौरतलब है कि सीबीआई ने लालू यादव के १२ ठिकानों पर आज सुबह छापेमारी शुरु की थी । सीबीआई के अडिशनल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने बताया कि लालू के रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे को दो होटलो के रखरखाव के लिए एक प्राइवेट कंपनी को टेंडर दिया गया और इसके एवज में लालू को तीन एकड़ जमीन दी गई । ये टेंडर साल २००४ से २००९ के बीच इंडियन रेलवे कैंटरिंग एंड टूरिजम कोर्पोरेशन के जरिए दिए गए थे । जब लालू रेल मंत्री थे । अस्थाना ने कहा कि २००४ से २०१४ के बीच रची गई इस कथित साजिश के लिए लालू और अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रिवेशन ऑफ करप्शन एक्ट १९८८ के तहत केस दर्ज किया गया हैं ।

Related posts

हाइफा के शहीदों को पीएम मोदी का नमन, दी श्रद्धांजलि

aapnugujarat

महबूबा ने श्रीनगर मुठभेड़ की निष्पक्ष जांच के लिए राज्यपाल को लिखा पत्र

editor

कश्मीर में छह महीने में ५० युवा आतंकवाद में शामिल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1