Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बजट 2021-22 को वित्त मंत्री ने डिजिटल तरीके से किया पेश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का बजट पेश किया। इससे पहले वह मीडिया से मुखातिब हुईं। हर बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री जब मीडिया से मुखातिब होते हैं तो उनके हाथ में बजट का दस्तावेज होता है। कभी आपने देखा होगा कि वित्त मंत्री अपने साथ दस्तावेजों का ब्रीफकेस लाते थे। निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय की कमान संभाली तो ब्रीफकेस की जगह बही-खाते ने ले ली। हालांकि अब इस साल बही-खाते की जगह डिजिटल टैब ने ले ली है। बजट पेश करने से पहले सोमवार को वित्त मंत्री जब मीडिया से मुखातिब हुईं तो उनके हाथ में फाइल या बहीखाता नहीं बल्कि टैब था।
गौरतलब है, कोरोना के चलते सरकार ने फैसला लिया था कि इस बार बजट की प्रिंटिंग नहीं होगी। वित्त मंत्री ने बजट के दस्तावेजों के संकलन के लिए हलवा सेरमनी के दौरान ही यूनियन बजट ऐप का ऐलान किया था, जिसके जरिए खास से आम तक बजट के बारे में जानकारी ले पाएंगे।

Related posts

PNB scam case: U.K. court extends remand of fugitive Nirav Modi till June 27

aapnugujarat

केरन सेकटर में युद्ध विराम का उल्लंघन : पोर्टर की मौत

aapnugujarat

૧૦ ટકા ક્વોટા બિલને રાષ્ટ્રપતિ કોવિંદની મંજુરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1