Aapnu Gujarat
મનોરંજન

‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर मचा बवाल

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वेब सीरीज पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने और देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लग रहा है। इस वेबसीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार इसे बैन करने की मांग की जा रही है। अब इस मुहिम में कई राजनेता खासकर भाजपा के नेतागण भी शामिल हो गए हैं। भाजपा सांसद मनोज कोटक ने भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है और वेबसीरीज तांडव पर जल्द एक्शन लेने की मांग की है। तांडव वेबसीरीज में है एन्टी हिन्दू कंटेंट शामिल है और देवताओं का मजाक उड़ाया गया है। हिन्दू भावनाओ को आहत करने की कोशिश की गई है। उन्होंने ट्वीट किया और इस webseries को ban करने की मांग की है। उन्होंने कहा, इस फ़िल्म के मेकर्स और कलाकारों को माफी मांगनी चाहिए। शनिवार को सोशल मीडिया पर #BanTnadavNow दूसरे नंबर पर ट्रेंड करता रहा। दोपहर साढ़े तीन बजे तक इस पर करीब 1.65 लाख ट्वीट किए जा चुके थे। दावा किया जा रहा, तांडव वेबसीरीज में भगवान राम और शिव का मजाक उड़ाया गया है और इसके साथ ही राष्ट्र विरोधी एजेंडे को बढ़ावा दिया गया है। दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ”तांडव दलित विरोधी और हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक घृणा से भरी हुई है”। दिल्ली भाजपा के नेता नरेंद्र कुमार चावला ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ”यह ट्रेंड देखने के बाद मैं भी तांडव पर प्रतिबंध लगाने की मांग करता हूं”।

Related posts

ગદર ૨ રિલીઝ બાદ ઈમોશનલ થયો સની દેઓલ

aapnugujarat

સલમાન ખાન અને રણબીર વચ્ચે કોલ્ડવોર હજુય જારી

aapnugujarat

રણવીરસિંહ ઝોયા અખ્તરની નવી ફિલ્મમાં રહેશે : રિપોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1