Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर के बाद भी जारी रह सकती है पाबंदी : उड्डयन मंत्री

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए भारत-ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर जारी पाबंदी को आगे भी बढ़ा सकता है। मंगलवार को यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है। गौरतलब है कि नए स्ट्रेन के संक्रमण की भयानकता को देखते हुए भारत ने फिलहाल ये पाबंदी पिछले 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए लगा रखी है, जिसमें ब्रिटेन (यूके) से भारत आने वाली सभी उड़ानों को फिलहाल के लिए रोका गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरीने कहा, ‘मैं अस्थायी निलंबन में थोड़े विस्तार की संभावना देख रहा हूं। मुझे उम्मीद नहीं है कि यह विस्तार लंबा होगा या अनिश्चितकाल के लिए होगा। अगले एक या दो दिनों में हम देख लेंगे कि क्या कोई अतिरिक्त कदम भी उठाए जाने की जरूरत है या फिर हम कब इस अस्थाई निलंबन को धीरे-धीरे कम करना शुरू कर सकते हैं’।

Related posts

लद्दाख में फिर भिड़े भारत-चीन के सैनिक

editor

भाजपा राज में उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बनता जा रहा : अखिलेश यादव

aapnugujarat

पेट्रोल के भाव में 14 पैसे और डीजल के भाव में 7 पैसे आई गिरावट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1