Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 5.7 करोड़ के पार

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 5.7 करोड़ के पार कर गई है जबकि 13.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक कोरोना मामले 57,441,503 हैं और 1,371,241 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 11,908,395 मामलों और 254,383 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शीर्ष पर है।
भारत 9,004,365 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 132,162 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,020,164), फ्रांस (2,160,343), रूस (2,023,025), स्पेन (1,556,730), ब्रिटेन (1,477,214), अर्जेटीना (1,359,042), इटली (1,345,767), कोलंबिया (1,233,444) और मेक्सिको (1,025,969) हैं। वहीं, 168,613 मौतों के साथ ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है।
कोरोना के कारण 20,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (100,823), ब्रिटेन (54,381), इटली (48,569), फ्रांस (48,341), ईरान (43,896), स्पेन (42,619), अर्जेटीना (36,790), पेरू (35,446), रूस (34,980), कोलंबिया (34,929) और दक्षिण अफ्रीका (20,759)हैं।

Related posts

PM Modi and US Prez Trump have an “incredible” relationship : Donald Trump Jr

editor

PM Modi arrivals in New York to address in UNGA’s summit on climate change

aapnugujarat

पाक की कंगाली को लेकर ‘मूडीज’ ने दी गंभीर चेतावनी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1