Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

देश में कोरोना मामलों में कमी जारी

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में लगातार कमी आ रही है। सोमवार को कोविड-19 के 45,149 नए मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 71 लाख को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,149 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 480 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 के चलते अब तक देश में 79,09,960 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 71 लाख से अधिक लोग वायरस से ठीक हुए हैं। कोरोना से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 71,37,229 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 59,105 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में लगातार वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या और सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़ रहा है। कोविड-19 के सक्रिय मामले लगातार सात लाख से नीचे बने हुए हैं। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,53,717 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 14,437 मामलों की गिरावट हुई है। वहीं, कोविड-19 के चलते अब तक देश में 1,19,014 लोगों की मौत हुई है।

Related posts

पश्चिम बंगाल के लोकनाथ बाबा मंदिर में भगदड़, चार श्रद्धालुओं की मौत

aapnugujarat

Kashmir BJP organizes International Yoga day with supporters and leaders

aapnugujarat

વિદેશી કોરોના રસીને ઓપન માર્કેટમાં વેચવા પણ વિચારણા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1