Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

PNB घोटाला : पूर्व डिप्टी मैनेजर के खिलाफ 1 करोड़ की घूसखोरी का नया मामला दर्ज

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में मुख्य आरोपी और बैंक के सेवानिवृत्त उप प्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी के खिलाफ सीबीआई ने घूसखोरी का नया मामला दर्ज किया है। पीएनबी में 13,000 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का यह मामला हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी से जुड़ा है। अधिकारियों के मुताबिक आरोप है कि शेट्टी ने ‘गीतांजलि जेम्स’ के लिए बैंक गारंटी की व्यवस्था कराने के लिए ऋषिका फाइनेंशियल्स से कथित तौर पर 1.08 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी। अधिकारियों ने बताया कि ऋषिका फाइनेंशियल्स के मालिक देबज्योति दत्ता विदेशी अनुदान बैंकों से ‘लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग'(एलओयूएस) के कोटेशन मुहैया कराते थे। सीबीआई ने दो हफ्ते पहले ही गोकुलनाथ शेट्टी के खिलाफ नई चार्जशीट दाखिल की थी। अधिकारियों ने बताया कि आय से अधिक 2.63 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के मामले में उसकी पत्नी पर भी नया आरोपपत्र दायर किया गया है। बता दें कि पीएनबी के 13 हजार करोड़ के घोटाले में गोकुलनाथ शेट्टी पहला शख्स था जिसे सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

Related posts

19 નવેમ્બર પછી કોઈ એર ઈન્ડિયામાં બેસતા નહીં : ત્રાસવાદી પન્નુની ધમકી

aapnugujarat

હાઇપરલૂપ દ્વારા પરિવહન ગતિને વધારવા માટે તૈયારી

aapnugujarat

રિઝર્વ ટિકિટને ૪૮ કલાક પહેલાં રિ-શેડ્યુલ કરાવી શકાય છે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1