Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

यूक्रेन में एयरफोर्स विमान दुर्घटनाग्रस्त

यूक्रेन में एयरफोर्स का एक विमान शुक्रवार को बड़े हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक हादसे में मिलिट्री कैडेट्स समेत 22 लोग मारे गए। वहीं दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में खारकीव इलाके में यह हादसा हुआ। यूक्रेन के एक मंत्री ने हादसे की जानकारी दी है। मंत्री एंटोन गेराशेंको ने बताया कि हादसे में 22 लोग मारे गए हैं जबकि 6 घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट प्लेन में 28 लोग सवार थे। इनमें से 21 मिलिट्री स्टूडेंट्स थे जबकि 7 विमान क्रू सदस्य थे। मंत्री ने बताया कि हादसे की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि वह शनिवार को इस इलाके का दौरा करेंगे। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि वह तत्काल हादसे की जांच के लिए एक आयोग गठित कर रहे हैं। यह आयोग हादसे के कारणों की जांच करेगी। बताया गया कि एंटोनोव -26 परिवहन विमान स्थानीय समयानुसार रात 8:50 बजे चुहिव सैन्य हवाई अड्डे से दो किलोमीटर (1 मील) की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई। आग पर काबू पाने में एक घंटे लगे। हादसे में 22 लोग मारे गए। 6 गंभीर रूप से घायल हैं।

Related posts

गुआम पर मिसाइलों की बौछार करने की कोरिया की धमकी

aapnugujarat

US terminates 5 cultural exchange programs with China, calling them “soft power propaganda tools”

editor

पीएम खान ने ‘नया पाकिस्तान आवास योजना’ की रखी आधारशिला

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1