Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आतंकी खतरे के बीच अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना

जम्मू बेसकैंप से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना हो चुका हैं । ये जत्था जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना हुआ हैं । पहलगाम और बालटाल के मार्ग में आतंकी हमले की संभावना हैं । कश्मीर में सालाना होने वाली अमरनाथ यात्रा गुरुवार से शुरु हो रही हैं । वहीं रिपोर्ट के मुताबिक इस यात्रा पर आंतकवादी हमले की संभावना हैं । प्रशासन ने सैटेलाइट ट्रैकिंग सिस्टम शामिल करने के साथ ही सुरक्षा पैमाने को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया हैं । बता दें कि यह ४० दिन लंबी तीर्थयात्रा जम्मू से शुरु होगी । जम्मू से गुफा तक का रास्ता २०० किलोमीटर की दूरी पर हैं । अमरनाथ की पवित्र गुफा दक्षिणी कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित हैं । इस यात्रा के लिए २.३० लाख यात्रियो ने पंजीकऱण कराया हैं । पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान द्वारा सेना, सीआरपीएफ और राज्य के कई डीआईजी को लिखे गए खत में कहा गया है, एसएसपी अनंतनाग से मिले खुफिया इनपुट के मुताबिक आतंकवादियों को १०० से १५० श्रद्धालुओं और करीब १०० पुलिस अधिकारियों की हत्या करने को कहा गया हैं । उन्होंने कहा कि इनपुट को एचयूएमआईएनटी (ह्यूमन इंटेलिजेंस) के तौर पर देखा गया हैं । आगे इसकी पुष्टि की जरुरत हैं । साथ ही उनका कहना है कि इस स्तर पर किसी आतंकवादी संगठन द्वारा हमले की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता हैं । उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा दस्ते पर हमला गोलीबारी के रुप में हो सकती है, जिससे देश में सांप्रदायिक तनाव फैल सकता हैं । बता दें कि ये खत वाट्‌सएप ग्रुप में भी शेयर हो रहे हैं । उन्होंने खत में यह भी पूछा है कि किसकी कोपी लीक होकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं ।

Related posts

સુરેન્દ્રનગરના નવયુવાનનું પુસ્તક “લવ ની જર્ની” લોન્ચ થયુ

editor

સુરેન્દ્રનગર જિલ્લામાં ફરી ભ્રષ્ટાચારનું ભૂત ધૂણ્યું

aapnugujarat

એએમટીએસનું નિરાશાજનક બજેટ : માત્ર ૭૫૦ બસ દોડશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1