Aapnu Gujarat
રમતગમત

सुरेश रैना के फूफा और भाई की हत्या का केस सुलझा

पंजाब के पठानकोट में क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या का मामला पंजाब पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी एक अंतरराज्यीय लुटेरों-अपराधियों के गैंग के सदस्य हैं। पंजाब सरकार ने बताया कि मामले में 11 और आरोपी हैं जो फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है। उधर, क्रिकेटर सुरैश सेना अपने रिश्तेदारों की हत्या के बाद बुधवार को पहली बार पठानकोट के गांव थरियाल पहुंचे और दुख प्रकट किया। सुरेश रैना की बुआ आशा का घर इसी गांव में है। कुछ दिनों पहले रैना के फूफा अशोक कुमार और फुफेरे भाई बेटे कौशल की हत्या कर दी गई थी। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, 11 की तलाश जारी है। डीजीपी पठानकोट जिले के पीएस शाहपुरकांडी के गांव थरयाल में 19 अगस्त को हुए हत्याकांड में कार्रवाई की जानकारी दे रहे थे। पुलिस के मुताबिक, रैना के परिजनों पर पंजाब के पठानकोट जिले के थरियाल गांव में 19 और 20 सितंबर की रात को सोते वक्त हमला किया गया था। इसमें उनके फूफा अशोक कुमार (58) और फिर बाद में बुआ के 32 साल के बेटे कौशल की मौत हो गई थी। हमले में रैना की बुआ आशा रानी भी घायल हुई हैं जो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। सुरेश रैना ने अपने रिश्तेदारों पर हुए हमले को ‘भयानक से भी ज्यादा’ बताते हुए इस मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस से मदद मांगी थी। इसके बाद पंजाब पुलिस ने घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय विशेष जांच दल बनाने की घोषणा की थी।

Related posts

હાર્દિકનું લિગામેન્ટ ફાટી ગયું

aapnugujarat

जॉन राइट मेरे पसंदीदा कोच थे : गांगुली

aapnugujarat

हितों के टकराव मामले में द्रविड़ को क्लीन चिट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1