Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

जीडीपी के लिए गब्बर सिंह टैक्स जिम्मेदार: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है- मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी)। बता दें कि इससे पहले भी दो बार राहुल गांधी अर्थव्यवस्था को लेकर वीडियो के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोल चुके हैं। वीडियो में राहुल गांधी ने कहा है कि जीएसटी गरीबों और छोटे दुकानदारों, किसान और मजदूरों पर आक्रमण है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करने के साथ लिखा, जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है- मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी)। इससे बहुत कुछ बर्बाद हुआ जैसे- लाखों छोटे व्यापार, करोड़ों नौकरियां और युवाओं का भविष्य, राज्यों की आर्थिक स्थिति।।।GST मतलब आर्थिक सर्वनाश। उन्होंने कहा कि टैक्स को अगर आसान बनाना था तो चार अलग-अलग रेट क्यों है? सरकार की मंशा है जिसकी पहुंच हो वह जीएसटी को आसानी से बदल सके और जिसकी पहुंच न हो वो जीएसटी के बारे में कुछ कर ही न पाए। उन्होंने कहा कि जीएसटी इस समय देश के सबसे बड़े 15 से 20 उद्योगपतियों की पहुंच तक ही है।

Related posts

કેન્દ્ર સરકાર જમીનના તમામ દસ્તાવેજો આધાર કાર્ડ સાથે લિંક કરશે

aapnugujarat

જાપાનની કોર્ટે બિઝનેસમેન નેસ વાડિયાને ડ્રગ્સ રાખવાના કેસમાં બે વર્ષની સજા ફટકારી

aapnugujarat

RBI गवर्नर का अलर्टः खड़ी हो सकती हैं चुनौतियां, बैंक रहें तैयार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1