Aapnu Gujarat
રમતગમત

मेसी ने पीसीआर टेस्ट कराने से किया इनकार

स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से अलग होने की खबरों के बीच स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी ने फैसला किया है कि वह प्लान्ड कोरोनावायरस टेस्ट के लिए क्लब के ट्रेनिंग ग्राउंड पर नहीं जाएंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी और बार्सिलोना के बाकी टीम का रविवार को कोविड-19 टेस्ट होना था। इसके बाद टीम को अपने नए कोच रोनाल्ड कोएमैन के साथ प्री सीजन के लिए सोमवार को ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौटना था। बार्सिलोना के करीबी रेडियो स्टेशन आरएसी1 ने खबर दी है कि मेसी ट्रेनिंग मैदान पर नहीं जाएंगे क्योंकि उनका मानना है कि वह 25 अगस्त को ही क्लब को बता चुके हैं कि अब वह क्लब छोड़ना चाहते हैं। वह बिना ट्रांसफर फीस के ही कैम्प नाउ छोड़ सकते हैं।
मेसी को 2020 में सीजन के अंत में आमतौर पर 10 जून तक क्लब छोड़ने की अपनी इच्छा के बारे में बताना था और अब उस प्रावधान की मियाद खत्म हो चुकी है। हालांकि दिग्गज स्ट्राइकर के कैम्प का कहना है कि कोरोनावायरस की वजह से प्रतियोगिता स्थगित होने के कारण 14 अगस्त तक बार्सिलोना का सीजन खत्म नहीं हुआ था। मेसी ने 2017 में बार्सिलोना के साथ चार साल का करार किया था और वह 10 जून तक फ्री ट्रांसफर पर क्लब को छोड़ सकते थे। मेसी 10 जून तक क्लब छोड़ने की अपनी इच्छा के बारे में बताना था और अब उस प्रावधान की मियाद खत्म हो चुकी है। बार्सिलोना मेसी को छोड़ने को तैयार नहीं है और फ्री ट्रांसफर पर तो बिल्कुल भी नहीं। मेस्सी का करार जून 2021 तक का है, जिसमें 83 करोड़ डॉलर का बिक्री का प्रावधान है। वह दो दशक से क्लब के साथ हैं और क्लब को अब तक तीन दर्जन खिताब दिला चुके हैं।

Related posts

ઓસ્ટ્રેલિયા-ન્યુઝીલેન્ડ વચ્ચે આજે ઓકલેન્ડમાં ફાઇનલ

aapnugujarat

मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह भयानक से भी परे : रैना

editor

ન્યુઝીલેન્ડના ક્રિકેટરોએ ટીમ ઇન્ડીયા સાથે ઇંગ્લેંડ પહોંચવું પડશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1