Aapnu Gujarat
ગુજરાત

घाटलोडिया में म्युनिसिपल  प्लोट बन गया डम्पिंग साइट

शहर के घाटलोडिया क्षेत्र में स्थित कलासागर मोल के पीछे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के मैदान को डम्पिंग साइट बना दिया गया है । इस मैदान में आसपास की सोसायटी के बच्चे खेलते थे लेकिन अब यह मैदान छीन लिया गया है । स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की सीसीआरएस सिस्टम में १७.६.२०१७ को दोपहर को २ बजे शिकायत की थी । लेकिन म्युनिसिपल सत्ताधीशों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी गई तब उन्होंने १९.६.२०१७ को दोपहर में २.४५ बजे तो शिकायत क्लोज भी कर दी थी । म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों तथा बिल्डरों की मिलीभगत से ईंट-रोडा सहित डेब्रिज डाला जाता है और स्थानीय निवासियों को परेशान होना पड़ता है । स्थानीय शिकायत करे तो कोई सुनता नहीं है । इस बारे में घाटलोडिया के निवासी करण पटेल ने बताया है कि इस मैदान में प्राइवेट बिल्डर द्वारा कचरा डाला जाता है, इसकी शिकायत ऑनलाइन सीसीआरएस सिस्टम के तहत दर्ज करायी गई थी, लेकिन शिकायत क्लोज कर दी गई थी । सीसीआरएस सिस्टम  सिर्फ देखने के लिए बनाई है ।लोगों की शिकायतों का कोई निराकरण नहीं आता है । नया पश्चिम जोन के इंचार्ज एस्टेट ऑफिसर चेतन्य शाह कहते है कि यह प्लोट को स्वच्छ रखने की सूचना हेल्थ विभाग को दी गई है । जबकि हेल्थ विभाग के प्रमुख डॉ. मिलन नायक कहते है कि अभी डेब्रिज नहीं हटाया गया है लेकिन कुछ ही दिनों में हटा दिया जाएगा ।

Related posts

સરકારે કોરોનાની સારવારનો માં અમૃતમ યોજનામાં સમાવેશ કરવો જોઈએ : ધાનાણી

editor

Completion of 6.5 km long up-down line twin tunnels under Ahmedabad Metro Rail Project Phase-I is a historic achievement of Indian engineers

editor

પુત્રીના અશ્લિલ ફોટા પિતાને મોકલનાર યુવક ઝડપાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1