Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

देश में कोरोना मरीजों की संख्या सवा चार लाख के पार

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों में 14,821 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा सवा चार लाख से अधिक हो गया। राहत की बात हालांकि यह भी रही कि इसी अवधि में करीब 10 हजार लोग रोगमुक्त भी हुए। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 445 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर अब 13,699 हो गई है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 9437 रोगी ठीक हुए हैं , जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,37,196 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं।
बहरहाल देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,74,387 सक्रिय मामले हैं। कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3870 मामले दर्ज किये गये और 186 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,075 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6170 हो गई है। इस दौरान राज्य में 1591 रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 65,744 हो गई है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की महामारी ने कहर बरपा रखा है और संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ अब यह देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। पिछले 24 घंटों में 3000 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 59,746 हो गया। इसी अवधि में 63 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2175 हो गई। मृतक संख्या के हिसाब से दिल्ली महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। राजधानी में 33,013 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 59,377 पर पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 757 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 32,754 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

Related posts

ટ્રેનના એન્જિનમાં લાગશે કેમેરો, મોટી દુર્ઘટના રોકી શકાશે

aapnugujarat

૨૦ ડિસેમ્બર સુધીમાં પતાવી લો જરૂરી કામ, સતત ૫ દિવસ સુધી બંધ રહેશે બેંક

aapnugujarat

આતંકવાદીઓ દિલ્હી-મુંબઈ જેવા શહેરોમાં હિંસા ભડકાવવા માંગે છે : NIA

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1