Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

भारत-चीन के हालात पर अमेरिका की पैनी नजर

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। सारी दुनिया जानती है कि दोनों देशों के बीच हालात गंभीर होने का कितना बुरा असर होगा। ऐसी ही आशंका अमेरिका को भी है और वह स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है । दोनों देशों के बीच गंभीर स्थिति पर चिंता जताते हुए अमेरिका ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से हल कर लिया जाएगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा,‘‘वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच हालात पर हम करीब से नजर रख रहे हैं।’’
‘‘भारतीय सेना ने कहा है कि उसके 20 सैनिक मारे गए हैं, हम उनके परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’’ प्रवक्ता ने कहा कि भारत और चीन दोनों ही देशों ने तनाव कम करने की इच्छा जताई है और अमेरिका वर्तमान हालात के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है। उन्होंने कहा,‘‘ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच दो जून 2020 को फोन पर हुई बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और चीन सीमा के हालात पर चर्चा की थी।’’
पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए। पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है। बता दें कि सीमाा विवाद को लेकर अमेरिका भारत का समर्थन कर रहा है और कई बार चीन को उकसावे वाली कार्रवाई न करने की चेतावनी भी दे चुका है । गौरतलब यह भी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति भार और चीन को इस विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्ता की ऑफर दे चुके हैंं जिसे दोनों देशों ने ठुकरा दिया था।

Related posts

मोगादिशु में बम विस्फोट, 90 से अधिक लोगों की मौत

aapnugujarat

Saudi Arabia’s King Salman slams Iran over attacks before Muslim leaders gathered in Mecca

aapnugujarat

US Prez Trump met with Queen Elizabeth II during 2-day visit to Britain

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1