Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 11502 नए केस

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के सर्वाधिक 11,502 नए मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में 325 और लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साेमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,424 हो गई। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 9520 हो गई। देश में इस समय कोरोना के 1,53,106 सक्रिय मामले हैं, जबकि इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 1,69,798 है।
गौरतलब है कि अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। कोरोना ने महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रकोप फैला रखा और देश के इन चार राज्यों में अब तक 214,345 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जो देशभर में अब तक इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित हुई कुल आबादी का 64.48 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3390 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,958 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3950 हो गई है। इस दौरान राज्य में 1632 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 50,978 हो गई है।

Related posts

महाराष्ट्र विधानसभा में नहीं पेश होगा CAA के खिलाफ प्रस्ताव : अजित पवार

aapnugujarat

अनशन में २०११ का जलवा नहीं दोहरा पाए अन्ना हजारे

aapnugujarat

रेप विडियो और चाइल्ड पॉन पर शिकंजा कसने की तैयारी : कंपनियों को सरकार का आदेश

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1