Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

एयर इंडिया को खरीद सकता है टाटा ग्रुपः रिपोर्ट में दावा

टाटा ग्रुप सिंगापुर एयरलाइंस के साथ पार्टनरशिप में देश की सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को खरीदने की संभावनाएं तलाश रहा हैं । बुधवार को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी । रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर टाटा इस दिशा में आगे बढ़ता है और डील हो जाती है तो यह एयर इंडिया के लिए घर वापसी जैसी बात होगी क्योंकि यह कंपनी साल १९५३ में राष्ट्रीयकरण होने से पहले टाटा के ही आधिपत्य में थी । रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशखरन ने इस संबंध में सरकार के साथ अनौपचारिक बातचीत में एयर इंडिया में ५१ प्रतिशत हिस्सेदारी की इच्छा जताई हैं । सरकार एक दशक से घाटे में चल रही अपनी विमानन कंपनी को प्राइवेट हाथों में सौंपने की इच्छुक हैं । वित्तमंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में कहा था कि एविएशन मिनिस्ट्री वो सारी संभावनाएं तलाशेगी कि एयर इंडिया का प्राइवेटाइजेशन कैसे किया जाए । एयर इंडिया पर अभी ५२००० करोड़ रुपये का भारी भरकम कर्ज हैं । सरकार इसके लिए ३०००० करोड़ रुपये का बेलआउट पैकेज मंजूर कर चुकी हैं जिसमें से २४००० करोड़ की रकम दी भी जा चुकी हैं । साल २०१३ में टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा था कि जब भी एयर इंडिया का प्राइवेटाइजेशन होगा तो इस पर विचार करने में टाटा ग्रुप को खुशी होगी । टाटा ग्रुप पहले से देश में एविएशन सेक्टर में मौजूद हैं । ग्रुप ने मलेशियाई कंपनी एयर एशिया के साथ मिलकर एयर एशिया इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस के साथ जोइंट वेंचर में विस्तारा में निवेश किया हैं ।

Related posts

ભાજપ તેમજ સંઘ બંધારણને હાથ લગાવીને બતાવે : રાહુલ

aapnugujarat

રોડરેજ કેસ : નવજોત સિદ્ધૂ નિર્દોષ જાહેર

aapnugujarat

પાકિસ્તાનમાં જેટલા આતંકવાદી નથી, એટલા દેશમાં ગદ્દારો છેઃ તરૂણ સાગર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1