Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सेंसेक्स 806 अंक लुढ़का

हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन शेयर बाज़ार में जोरदार गिरावट देखी गई। दोपहर 3:15 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 806.39 यानी 2.03 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 40338.10 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 260.25 यानी 2.15 प्रतिशत टूटकर 11821.70 पर कारोबार कर रहा है। आज इंफ्राटेल, इंफोसिस, सन फार्मा, बजाज ऑटो, आईओसी, यूपीएल, एशियन पेंट्स, सिप्ला और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, वेदांता लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस और रिलायंस की शुरुआत लाल निशान पर हुई।
बीते सप्ताह गिरावट में रहने के बाद आने वाले सप्ताह में भी घरेलू शेयर बाजारों पर कोरोना वायरस का प्रभाव बना रह सकता है। कोरोना वायरस के कारण घरेलू विनिर्माण क्षेत्र पर बने दबाव और वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में रही गिरावट के कारण गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 87.62 अंक यानी 0.21 फीसदी टूटकर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन गुरुवार को 41,170.12 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.60 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में 12,080.85 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को महाशिवरात्रि का अवकाश रहने से सप्ताह के दौरान चार दिन ही कारोबार हुआ। इसमें बुधवार को छोड़कर शेष तीन दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त में रहे। दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.21 फीसदी की बढ़त में 15,694.41 अंक पर और स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 14,746.52 अंक पर पहुंच गया। आने वाले सप्ताह में विदेशी तथा घरेलू बाजारों की चाल इस बात पर निर्भर करेगी कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के अंतररष्ट्रीय प्रयास कितना रंग लाते हैं और निवेशक इस स्थिति को किस प्रकार देखते हैं।

Related posts

Sensex rises by 51.81 pts at 37,882.79, Nifty increase by 32.15 points to settle at 11,284.30

aapnugujarat

प्रैट एंड व्हिटनी इंजन वाले इंडिगो के विमानों में तकनीकी गड़बड़ी का सिलसिला जारी

aapnugujarat

સેન્સેક્સમાં 950 પોઈન્ટનો ઉછાળો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1