Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

मूडीज ने GDP घटाकर 5.4 फीसदी कर दिया..!

मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 2020 के लिए 6.6 फीसदी से घटाकर 5.4 फीसदी कर दिया है। मूडीज ने 2021 में जीडीपी बढ़त के अनुमान को भी 6.7 फीसदी से घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया है। एजेंसी के अनुसार चीन में फैले कोरोना वायरस के के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती आई है, जिससे भारत के जीडीपी ग्रोथ में तेजी की रफ्तार कम हो गई है। मूडीज ने कहा कि हाल के पीएमआई जैसे आंकड़ों से यह तो पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में स्थिरता आई है और मौजूदा तिमाही में सुधार होने लगा है, लेकिन हमें लगता है कि अब सुधार पहले की उम्मीद से कम रफ्तार से होगा। इसलिए हमने अपना ग्रोथ अनुमान 2020 के लिए 5.4 फीसदी और 2021 के लिए 5.8 फीसदी कर दिया है। इससे पहले रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने अगले वित्त वर्ष के लिए भारतीय जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5.6 फीसदी कर दिया था। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में 2020-21 के दौरान नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ रेट 10 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। उन्‍होंने कहा था कि नए वित्त वर्ष में कुल प्राप्तियां 22.46 लाख करोड़ रुपये तथा कुल व्यय 30.42 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। वहीं चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए संशोधित अनुमानित व्यय 26.99 लाख करोड़ है, और प्राप्तियां 19.32 लाख करोड़ रुपये आंकी गई थी। वित्त वर्ष 2019-20 में सरकार की शुद्ध बाजार उधारी 4.99 लाख करोड़ रहेंगी।

Related posts

पेटीएम को 7000 करोड़ रु का नया निवेश मिला

aapnugujarat

જાહેર ક્ષેત્રની ૨૦ બેંકોમાં ૮૮ હજાર કરોડ લગાવાશે : સરકાર દ્વારા કરાયેલી જાહેરાત

aapnugujarat

केंद्रीय बजट व्यापारियों के लिए लाभप्रद : कैट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1