Aapnu Gujarat
રમતગમત

वेस्ट इंडीज के लिए टीम इंडिया रवाना, कुंबले नहीं गए

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा । मीडिया रिपोट्‌र्स के अनुसार मंगलवार को वेस्ट इंडीज दौरे के लिए रवाना हो रही टीम के साथ कोच कुंबले नहीं गए हैं । हालांकि, उन्होंने आईसीसीआई के साथ बैठक का हवाला दिया हैं । साथ ही यह भी कहा कि बाद मं टीम को जोइंन करेंगे । इससे पहले शनिवार को कप्तान कोहली ने सीएसी सदस्यों के साथ एक घंटे चली बैठक में किसी भी सूरत में अजस्ट करने से इनकार कर दिया था । कोच कुंबले की फ्लाइट टिकट भी टीम के साथ ही थी । इसके बावजूद बैठक के नाम पर उनका नहीं जाना सवालों के घेरे में हैं । ऐसा लग रहा है कि कोच के साथ कप्तान का विवाद अब सुलझने नहीं वाला । बता दे कि चैपियंस ट्रोफी के फाइनल से पहले शनिवार को विराट कोहली ने सीएसी सदस्यों सचिव तेंडुलकर वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली से मुलाकात की थी । उनके साथ बीसीसीआई सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी भी थे । कोहली ने कुंबले के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा की थी। सूत्रों के अनुसार कोहली के रवैये से ऐसा नहीं लगता कि कोच और कप्तान का रिश्ता अब ठीक हो सकता हैं । आपको बता दे कि चैपियंस ट्रोफी के बाद कुंबले का बतौर कोच कार्यकाल खत्म हो रहा था । जिसे बीसीसीआई ने वेेस्ट इंडिज दौरे तक बढ़ाया था । कोच के लिए बीसीसीआई के मंगाए । आवेदनों में कुंबले को सीधे एंट्री मिली हैं । वहीं पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग भी इस रेस में शामिल हैं । टेलिग्राफ में छपी रिपोर्ट के अनुसार सीएसी सदस्यों के लिए यह बहुत ही पशोपेस की घडी हैं । उन्होंने कुंबले के साथ मिलकर उनका पक्ष जानने की भी बात कही थी ।

Related posts

બ્રાન્ડ કોહલી વધુ મજબૂત બની

aapnugujarat

જર્મની મેક્સિકો વચ્ચે ફાઇટ ટુ ફિનિંશ માટેનો તખ્તો તૈયાર

aapnugujarat

इंग्लैंड ने हमें तीनों विभागों में हराया : कप्तान डु प्लेसिस

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1