Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ईरान ने बगदाद के ग्रीन जोन में दागे रॉकेट

ईरान ने इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर बुधवार रात दो रॉकेट्स दाग दिए हैं। ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी चल रही है। ईरान की ओर से अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइले दागने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्र को संबोधन में ईरान पर जवाबी कार्रवाई या हमले जैसी कोई बात नहीं कही। हालांकि ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर टिप्पणी जरूर की और नए प्रतिबंध लगाने की भी बात कही। ट्रंप के संबोधन के कुछ घंटों बाद ही ईरान ने एकबार फिर कड़े तेवर दिखाते हुए इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर दो रॉकेट्स दागे। रॉकेट्स ग्रीन जोन में गिरे। इस हमले में किसी के नुकसान की सूचना नहीं है। इराकी सेना ने हमले की पुष्टि कर दी है। आपको बताते जाए कि ईरान ने एक दिन पहले भी अमेरीकी दूतावास को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया था। तब भी मिसाइलें ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास से कुछ दूर गिरी थीं। इस हमले में भी कोई नुकसान नहीं हुआ था, एक दिन पहले भी ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर दर्जन भर मिसाइलें दागी थीं। ईरान ने इस हमले में 80 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया था, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया।

Related posts

किम जोंग बना रहा प्लेग और चेचक बम का जखीरा : रिपोर्ट

aapnugujarat

जापान के एनीमेशन स्टूडियो में आगजनी, कई लोगों की मौत

aapnugujarat

About 70 million people counted in 2018 as displaced from their homes: UNHCR

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1