Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पास

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में पास हो गया है। इससे पहले अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बुधवार को करीब 10 घंटे तक बहस होने के बाद उनके खिलाफ प्रस्ताव पास हो गया। इस दौरान डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि सुसान डेविस ने सदन में बताया कि हम राष्ट्रपति पर महाभियोग नहीं लगा रहे हैं, वे खुद ही ऐसा कर रहे हैं, आप राष्ट्रपति हैं और आप न्याय में बाधा डालते हैं, आप एक विदेशी नेता को रिश्वत देने का प्रयास करते हैं। आप राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बने हुए हैं। आपका महाभियोग ही आपकी कहानी का अंत होगा।
निचले सदन से प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद अब ऊपरी सदन सीनेट में मुकदमा चलेगा। ट्रंप को अगले महीने सीनेट में मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यहां उनकी पार्टी को बहुमत है, ऐसे में नहीं लगता है कि उन्हें पद से हटाया जा सकता है। इससे पहले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैन्सी पॉलोसी ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप की बतौर राष्ट्रपति उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इससे पहले मंगलवार शाम को ही डोनाल्ड ट्रंप ने नैन्सी पॉलोसी को चिट्ठी लिखकर उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी।

Related posts

Country will not rush to open its borders to foreigners : Vietnam PM

editor

कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच मुहैया कराएंगे : पाक. विदेश मंत्रालय

aapnugujarat

नाइजीरिया के जिगावा में इमारतों ढहने से 5 की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1