Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

US-चीन के बीच पहले चरण के व्यापार समझौते पर बनी सहमति

अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण की व्यापार समझौते पर गुरुवार को सहमति बन गई। इससे दोनों देशों के बीच पिछले 17 महीनों से चल रही ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) फिलहाल थम जाएगा। मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समझौते पर हस्ताक्षर कर चुके हैं, केवल आधिकारिक होना बाकी है। समझौते की शर्तों के मुताबिक लगभग 11 लाख करोड़ (160 अरब डॉलर) के चीनी आयातों पर 15 दिसंबर तक लगा प्रस्तावित अमेरिकी टैरिफ (आयात शुल्क) टल जाएगा। जिन उत्पादों पर आयात शुल्क लगाया जाना था, उनमें इलेक्ट्रॉनिक्स और खिलौने भी शामिल थे।
चीन से आने वाले सामान पर पहले से लग रहे कुछ टैरिफ में 50% तक कटौती की जाएगी। समझौते के तहत चीन अमेरिकी कृषि उत्पादों पर आयात शुल्क घटाकर खरीद बढ़ाने को राजी हुआ है। दूसरी ओर अमेरिका-चीन के बीच समझौते की रिपोर्ट से दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी आई है। अमेरिकी शेयर बाजार का इंडेक्स डाओ जोंस गुरुवार को 0.79% और नैस्डेक 0.77% बढ़त के साथ बंद हुआ। भारत समेत दूसरे एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है।

Related posts

એક મિત્રએ વંશીય ટિપ્પણી કરતાં તેનું નાક તોડી નાંખ્યું હતુંઃ ઓબામા

editor

ચીનમાં ઉઈગર મુસલમાનોની હાલત ખરાબ

editor

G20 summit: Trump-PM Modi’s bilateral meeting discusses four issues

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1