Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

GST बना सरकार के लिए सिरदर्द

हाल के वर्षों का सबसे बड़ा आर्थ‍िक सुधार गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) सरकार के लिए सिरदर्द बन गया है। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन उम्मीद से कम होने से केंद्र सरकार चिंतिंत है। इसलिए राजस्व बढ़ाने के लिए अब सरकार कई ऐसी कई वस्तुओं-सेवाओं को जीएसटी के दायरे में लाने की तैयारी कर रही है, जिन्हें इससे अभी तक छूट मिली हुई है। इस बार भी निर्धारित लक्ष्य से जीएसटी कलेक्शन कम हुआ है। इसकी वजह से केंद्र सरकार, राज्य सरकारों को तीन महीने से मुआवजा नहीं दे पाई है। अब सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठा सकती है। खासतौर पर जीएसटी के दायरे में आने वाले माल एवं सेवा के टैक्स रेट की फिर से समीक्षा की जा सकती है। जीएसटी छूट से कई प्रोडक्ट को निकाला जा सकता है। इस पर फैसला जीएसटी काउंसिल की बैठक में होगा। गौरतलब है कि करीब 3 महीने से जीएसटी का मुआवजा न मिलने पर पांच राज्यों ने हाल में केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि यह बकाया तत्काल दिया जाए। पश्चिम बंगाल, पंजाब, केरल, राजस्थान और दिल्ली के वित्त मंत्री ने एक संयुक्त बयान जारी कर हाल में कहा था कि यह मुआवजा न मिलने से राज्य वित्तीय रूप से भारी दबाव में हैं और केंद्र सरकार ने इसकी कोई वजह भी नहीं बताई है। जीएसटी में राज्यों के कुल राजस्व का करीब 60 फीसदी हिस्सा होता है। जीएसटी लागू करते समय राज्य सरकारों के साथ केंद्र का जो समझौता हुआ है, उसके मुताबिक‍ इससे होने वाले राजस्व के नुकसान की केंद्र सरकार भरपाई करती है।

Related posts

१३ साल बाद अमेरिकी संस्था मूडी ने भारत की रैकिंग सुधारी

aapnugujarat

ટેક્સ વસુલી પર ઇન્કમ ટેક્સ વિભાગ વધુ ધ્યાન કેન્દ્રિત કરવા તૈયાર

aapnugujarat

जियो प्लेटफार्म्स को फेसबुक से 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले मिली 43,574 करोड़ रुपये

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1