Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सेंसेक्स 182 अंक उछला

भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 181.94 अंक यानि 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 40,651.64 के स्तर पर और निफ्टी 53.35 अंक यानि 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 11,993.45 के स्तर पर बंद हुआ है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर 14867 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 13414 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 118 अंकों की बढ़त के साथ 31353 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, ऑटो, मेटल, फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.09 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.25 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.28 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 3.25 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

Related posts

ऑटो सेक्टर में मंदी का कहर, मारुति ने बंद किया उत्पादन…!!

aapnugujarat

NBFC, HFC को दिवाला प्रक्रिया में देने का प्रावधान बैंकों के लिए सकारात्मक : मूडीज

aapnugujarat

સૌથી અમીર શહેરોમાં મુંબઈ વિશ્વમાં ૧૨માં સ્થાન પર રહ્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1