Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

ऑटो सेक्टर में मंदी का कहर, मारुति ने बंद किया उत्पादन…!!

ऑटो सेक्टर पर छाई मंदी से मारुति भी अछूती नहीं है। ऑटो सेक्टर में आई मंदी की वजह से भारतीय कार कंपनी मारुती सुजुकी हफ्ते में दो दिन अपने गुड़गांव संयंत्र में उत्पादन बंद करने का फैसला किया है। अगस्त में कंपनी का निर्यात 10.8 प्रतिशत घटकर 9,352 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 10,489 इकाई था। मारुति  हरियाणा के दोनों प्लांट (गुड़गांव और मानेसर) में 7 और 9 सितंबर को उत्पादन नहीं किया जाएगा। दोनों ही दिनों को कंपनी ने ‘नो प्रॉडक्शन डे’ घोषित कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसा 2012 के बाद पहली बार किया जा रहा है।

कंपनी की मिनी कारों ऑल्टो और वैगन आर की बिक्री इस दौरान 71.8 प्रतिशत घटकर 10,123 वाहन रह गई। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 35,895 इकाई का था। इसी तरह कॉम्पैक्ट वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 23.9 प्रतिशत घटकर 54,274 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2018 में 71,364 इकाई थी। इस खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजाइर गाड़ियां आती हैं।

कंपनी की मध्यम आकार की कार सियाज की बिक्री भी भारी गिरावट के साथ 1,596 इकाई पर आ गई। पिछले साल समान महीने में इसकी बिक्री 7,002 इकाई रही थी। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 3.1 प्रतिशत बढ़कर 18,522 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 17,971 इकाई थी।

मंदी की वजह से कंपनी को अगस्त में अपना उत्पादन 33.99 प्रतिशत घटाना पड़ा था। कंपनी पिछले 7 महीनों से उत्पादन घटा रही थी। कंपनी ने इस अगस्त 1,11,370 यूनिट बनाई थी, जबकि इसी महीने में पिछले साल 1,68,725 यूनिट बनाई गई थी। बिक्री की बात करें तो यह अगस्त महीने में 32.7 प्रतिशत घटकर 1,06,413 वाहन रह गई थी। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी की बिक्री 1,58,189 इकाई रही थी।

Related posts

હવે શોર્ટ ટર્મ કેપિટલ ગેઇન ટેક્સ લંબાવવાની વિચારણા

aapnugujarat

फेल हुई ग्लोबल रोमिंग सर्विस तो यूजर को मिलेंगे ५०००

aapnugujarat

ઉત્તરપ્રદેશનાં નાના શહેરોને હવે વિમાની સેવા મળી શકશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1