Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सेंसेक्स 73 अंक लुढ़का

भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 72.50 अंक यानी 0.18 फीसदी गिरकर 40,284.19 पर और निफ्टी 10.95 अंक यानी 0.092 फीसदी गिरकर 11,884.50 के स्तर पर बंद हुआ।आज के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। बैंकिंग शेयर सपाट होकर 31009 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। आज मेटल, मीडिया में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.79 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.82 फीसदी गिरकर बंद हुए है।

Related posts

૨૦૦ રૂપિયાની નવી નોટ માટે એટીએમમાં ફેરફારનો આદેશ

aapnugujarat

૩૨૮ ટેક્સટાઇલ પ્રોડક્ટ પર આયાત ડ્યુટી વધી

aapnugujarat

અદાણી-હિંડનબર્ગ કેસમાં તપાસ સમિતિની અદાણીને ક્લિનચિટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1