Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में दो दर्जन आइपीएस अधिकारियों के तबादले

गुजरात में दो दर्जन आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जबकि 15 पुलिस निरीक्षकों व 15 पुलिस उपाधीक्षकों को पदोन्‍नत किया गया। सीआइडी क्राइम के एडीजीपी अजय कुमार तोमर अब क्राइम ब्रांच के विशेष आयुक्‍त होंगे, वहीं गांधीनगर के आइजी आर बी ब्रम्‍हभट्ट को सूरत का पुलिस आयुक्‍त बनाया गया है। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद गृह विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। डॉ केएलएन राव अब गुजरात के एडीजीपी प्रिजन होंगे। अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक सीआइडी क्राइम अजय कुमार तोमर को क्राइम ब्रांच अहमदाबाद में स्‍पेशल कमिश्‍नर के पद पर नियुक्‍त किया गया है। डॉ शमशेर सिंह को डीजीपी आर्म यूनिट से एडीजीपी सीआइडी क्राइम के पद पर स्‍थानांतरित किया गया है। एडीजीपी संजय श्रीवास्‍तव को आर्म्‍स यूनिट गांधीनगर में एडीजीपी गोधरा रेंज को एडीजीपी आइबी गांधीनगर, आइजी आइबी-2 गांधीनगर को सूरत का पुलिस आयुक्‍त तैनात किया गया है।
आइजी जूनागढ़ रेंज सुभाष त्रिवेदी को भुज रेंज आइजी के पद पर स्‍थानांतरित किया गया है, जबकि आइजी बॉर्डर रेंज भुज अहमदाबाद एसीबी में अतिरिक्त निदेशक तथा पुलिस अकेडमी कराई की प्राचार्य निपुणा तोरवणे को अहमदाबाद जोन -2 में संयुक्‍त आयुक्‍त तैनात किया गया है। मनिंदर प्रताप सिंह डीआइजी जूनागढ रेंज, एमएस भराडा डीआइजी गोधरा रेंज, निलेश जा‍जडिया एसपी वेस्‍टर्न रेलवे वडोदरा, तरुण दुग्‍गल एसपी बनासकांठा, सरोज कुमारी डीसीपी हेडक्‍वाटर वडोदरा, सुधीर देसाई एसपी वडोदरा, मनीष सिंह एसपी मेहसाणा, अक्षय राज मकवाणा एसपी पाटण, राजन सुषरा एसपी एससीआरबी गांधीनगर, अचल त्‍यागी डीसीपी जोन 4 वडोदरा, संदीप चौधरी डीसीपी जोन 2 वडोदरा तथा प्रशांत सुंबे डीसीपी ट्रेपिफ सूरत तथा वासमशेट्टी रवि तेजता को डीसीपी जोन5 अहमदाबाद नियुक्‍त किया गया है। गृह विभाग ने 15 पुलिस उपाधीक्षक को पुलिस अधीक्षक के पद पर तथा 15 पुलिस निरीक्षक को पुलिस उपाधीक्षक पद पर पदोन्‍नत किया है।

Related posts

चेइन स्नेचिंग करनेवाले इरानी गैंग का सूत्रधार गिरफ्तार

aapnugujarat

બાવળા રામનગર પાટિયા પાસે એમ્બ્યુલન્સ ડ્રાઇવરને એટેક આવતા વાન પુલથી ખાબકી

aapnugujarat

अहमदाबाद में पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में भरा लाल मिर्च पाउडर

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1