Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भाजपा द्वारा घाटलोडिया, थलतेज, गोता सहित के वार्ड में विकास के कार्य

आगामी वर्ष २०२० में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का चुनाव आ रहा है तब भाजपा द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्र और वार्ड में विकास कार्यों और सरकारी खर्च से कई कार्यों के लाभ देने का कामकाज अधिक प्रभावी और तेज बनाया गया है । जिसमें शहर के घाटलोडिया क्षेत्र के तहत आते थलतेज टेकरा के पास जय अंबेनगर सोसाइटी में घाटलोडिया के विधायक भूपेन्द्रभाई पटेल द्वारा २५ लाख रुपये ज्यादा के खर्च से ब्लोक के कार्य सहित के प्रॉजेक्ट का विशेषमुहूर्त किया गया । इस अवसर पर स्थानीय कॉर्पोरेटर भरतभाई पटेल, भावनाबहन पंडया, भाजपा के थलतेज वार्ड महामंत्री शंभुभाई देसाई, रोनक पटेल सहित के भाजपा के सीनियर और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।
अगले वर्ष में एएमसी का चुनाव होने वाला है तब भाजपा द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों और वार्ड में नागरिकों की शिकायतों या नाराजगी हो तो दूर करने के प्रयास के तहत प्रभावी कामकाज शुरू कर दिया गया है । भाजपा द्वारा शहर के घाटलोडिया, थलतेज, गोता, बोडकदेव सहित के कई वार्ड में यह कामकाज शुरू किया गया है । जिसमें शहर के घाटलोडिया क्षेत्र में थलतेज टेकरा के पास स्थित वर्षों पुरानी जय अंबेनगर सोसाइटी में ब्लोक के कार्यों का विशेषमुहूर्त करने के लिए घाटलोडिया के विधायक भूपेन्द्रभाई पटेल पहुंचे । इस अवसर पर स्थानीय चेयरमैन मोतीभाई देसाई ने विधायक का आभार व्यक्त किया । वर्षों से यहां सरकारी खर्च से कार्यों की योजना की प्रभावी कार्यान्वयन नहीं किया जाता था लेकिन भूपेन्द्रभाई पटेल द्वारा २५ लाख रुपये ज्यादा के खर्च से ब्लोक के कार्य सहित के कामकाज का कार्यान्वयन किए जाने से स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर फैल गई । शहर के अन्य क्षेत्रों और वार्ड में भी भाजपा अब प्रकार से कामकाज शुरू करने का प्लानिंग कर रहा है । इसके लिए स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं और सीनियरों को भी सूचना दे दी गई है और नागरिकों की शिकायत और कोई नाराजगी हो तो यह सुना जाए इसका जल्दी से निराकरण लाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है ।

Related posts

વિરમગામ તાલુકાના પ્રાથમિક આરોગ્ય કેન્દ્ર કુમરખાણ ખાતે મેડીકલ કેમ્પ યોજાયો

editor

મકરબા વિસ્તારમાંથી લાશ મળી આવતાં ચકચાર

aapnugujarat

સઘન ઝાડા નિયંત્રણ પખવાડિયા અંતર્ગત તાલુકા હેલ્થ ઓફિસ વિરમગામ દ્વારા વર્કશોપ યોજાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1