Aapnu Gujarat
રમતગમત

स्मिथ की जटिल तकनीक लेकिन व्यवस्थित सोच हैं : सचिन

महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने स्टीव स्मिथ की बेहतरीन बल्लेबाजी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की व्यवस्थित सोच और जटिल तकनीक उन्हें अपने समकालीनों से अलग करती है । हाल में समाप्त हुई एशेज सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी के लिए तेंडुलकर ने स्मिथ की प्रशंसा की । तेंडुलकर ने अपने टि्‌वटर हैंडल पर लिखा, पेचीदा तकनीक लेकिन सुव्यवस्थित सोच ही उसे सबसे अलग करती है । इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में शानदार वापसी । साउथ अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए स्मिथ ने एशेज सीरीज में सात पारियों में ११०.५७ के औसत से ७७४ रन जुटाए । स्मिथ की बल्लेबाजी शैली बिलकुल अलग है जो अपरंपरागत के साथ विशिष्ट है और तेंडुलकर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के खेल को समझाने की कोशिश भी की । दूसरे एशेज टेस्ट में लॉड्‌र्स में जोफ्रा आर्चर का बाउंसर स्मिथ के सिर में लगा था जिसके कारण वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे और हेडिंग्ले में अगले टेस्ट में खेल भी नहीं पाए ।
तेंडुलकर ने कहा, किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे अहम चीज सिर को ऊपर रखना है और आगे झुकने के लिए थोड़ा इंतजार करना है । उन्होंने कहा, स्मिथ गलत पोजिशन में आ गए और शायद इसलिए उन्हें गेंद लगी । तेंडुलकर ने कहा, अंतिम दो टेस्ट में वह गेंद को छोड़ रहा था और बेहतर पोजिशन में दिख रहा था । उसने चतुराई से अपनी तकनीक पर काम किया । इसलिए मैं कहता हूं, ‘जटिल तकनीक लेकिन बहुत ही व्यवस्थति सोच।

Related posts

इंग्लैंड की नजरें अब बेहद अहम एशेज सीरीज पर हैं : रूट

aapnugujarat

કોહલીને RCB સાથે છે ગાઢ પ્રેમ, ઓક્શનમાં તૂટી શકતા હતા તમામ રેકોર્ડ પણ ઠુકરાવી દીધી ઓફર

aapnugujarat

हमें युवाओं को मौका देने की जरुरत : लसिथ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1