Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

तेजस्वी कहा कि मुझे कन्हैया और पप्पू यादव मंजूर हैं लेकिन नीतीश कुमार और भाजपा कतई मंजूर नहीं

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अल्संख्यक प्रकोष्ठ की बैठक के दौरान बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह किसी भी हाल में भाजपा और जदयू के साथ नहीं जाएंगे। तेजस्वी यादव ने बैठक के दौरान कहा कि मैं लालू यादव का बेटा हूं, मेरे शरीर में लालू प्रसाद का खून है। मैं भी पिता की तरह मनुवादी या साम्प्रदायिक शक्ति से कोई समझौता नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मुझे कन्हैया और पप्पू यादव मंजूर हैं लेकिन नीतीश कुमार और भाजपा कतई मंजूर नहीं। वहीं तेजस्वी ने सीएम को लेकर कहा कि उन्हें सिर्फ नीतीश कुमार से परहेज है। उन्होंने कहा कि राजद के लोग भी चाहते हैं कि नीतीश महागठबंधन में न आएं। वहीं तेजस्वी ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि समाज में जहर घोला जा रहा है। हमें मजबूत बनकर ऐसी घटनाओं को रोकना चाहिए।

Related posts

AI money laundering case: NCP leader Praful Patel arrives at ED office for 2nd day quiz

aapnugujarat

સંસદ પર હુમલો કરવા ખાલિસ્તાની ત્રાસવાદી સજ્જ

aapnugujarat

पाक नेवी ने भारत के समुद्री इलाके में घुस 26 मछुआरों को अगवा किया

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1