Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जम्मू-कश्मीर में पूर्वी लद्दाख में सेना ने किया शक्ति प्रदर्शन

आसमान से कूदते भारतीय सैनिक, पानी के अंदर चलता टैंक और रात में भी सेना को सप्लाई पहुंचाते भारतीय वायुसेना के विमान, कुछ ऐसा नजारा दिखा मंगलवार को पूर्वी लद्दाख में । चीन के साथ हालिया तनाव के बीच भारतीय सेना और एयरफोर्स ने लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार युद्धाभ्यास कर दुश्मन को अपनी सैन्य ताकत का अहसास कराया । इस युद्धाभ्यास के दौरान उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह भी मौजूद थे । बताया जा रहा है कि भारतीय सैनिकों ने पैराशूट के जरिए लद्दाख की पहाड़ियों पर कूदने का अभ्यास किया । इस दौरान भारतीय सेना के जवानों के साथ-साथ वायुसेना के विमानों ने भी अभ्यास में हिस्सा लिया । एयर फोर्स के सी-१७ विमानों ने रात के अंधेरे में भी रसद पहुंचाने की क्षमता का प्रदर्शन किया । वहीं सेना के अत्याधुनिक टी-९० भीष्म टैंकों की गड़गड़ाहट से लद्दाख की पहाड़ी वादियां भी थर्रा उठीं । बताया जा रहा है कि भारत सैन्य अभ्यास के दौरान अमेरिका निर्मित ट्रांसपोर्ट प्लेन सी १३०जे, इजरायल निर्मित हेरोन यूएवी और रूस निर्मित एमआई १७वी५ चॉपर का भी इस्तेमाल किया । बता दें कि इसी इलाके में पिछले दिनों भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी । बुधवार को भारत और चीन के सैनिक भी पूर्वी लद्दाख में भिड़ गए । सूत्रों के मुताबिक, भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही । यह घटना १३४ किलोमीटर लंबी पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर हुई, जिसके एक तिहाई हिस्से पर चीन का नियंत्रण है । हालांकि दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बातचीत के बाद स्थिति सामान्य हो गई है । एक सूत्र ने बताया, भारतीय सैनिक पट्रोलिंग पर थे और इसी दौरान उनका आमना-सामना चीन के पीपल्स लिब्रेशन आर्मी के सैनिकों के साथ हो गया । चीनी सैनिकों ने इलाके में भारतीय सैनिकों की मौजूदगी का विरोध किया इसके बाद दोनों ओर के सैनिकों में धक्का-मुक्की होने लगी । दोनों पक्षों ने इलाके में अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी, देर शाम तक यह संघर्ष जारी था । भारतीय और चीनी सेना के बीच धक्का-मुक्की पर जानकारी भी सामने आई थीं । भारतीय सेना ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल बातचीत के बाद तनातनी की स्थिति खत्म हो गई ।

Related posts

સેંસેક્સ ૨૫૭ પોઇન્ટ સુધરી નવી ઉંચી સપાટી ઉપર રહ્યો

aapnugujarat

Multiple UFO lights appear in Arizona

aapnugujarat

Karnataka’s B S Yeddyurappa will take oath as new CM Today

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1