Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

आईसीआईसीआई ने विदड्रॉअल पर चार्ज लगेगा

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है । बैंक के जीरो बैलेंस खाताधारकों को १६ अक्टूबर से शाखा से हर कैश विदड्रॉल के लिए १०० रुपये से १२५ रुपये का शुल्क देना होगा । अगर ग्राहक बैंक की शाखा में मशीन के जरिये पैसे जमा करते हैं तो इसके लिए भी उन्हें शुल्क अदा करना होगा । आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार रात अपने अकाउंट होल्डर्स को जारी एक नोटिस में कहा, हम अपने ग्राहकों को बैंकिंग ट्रांजैक्शंस डिजिटल मोड में करने के लिए उत्साहित करते हैं, जिससे डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव को बढ़ावा मिले । बता दें कि बैंक ने मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के जरिये होने वाले एनईएफटी, आरटीजीएस तथा यूपीआई ट्रांजैक्शंस पर लगने वाले तमाम तरह के शुल्क को खत्म कर दिया है । आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं से १०,००० रुपये से लेकर १० लाख रुपये तक के एनईएफटी ट्रांजैक्शन पर २.२५ रुपये से लेकर २४.७५ रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) का चार्ज देना पड़ता है । वहीं, शाखाओं से दो लाख रुपये से लेकर १० लाख रुपये तक किए जाने वाले आरटीजीएस ट्रांजैक्शन के लिए २० रुपये से लेकर ४५ रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) का चार्ज देना पड़ता है । बैंक ने अपने ‘जीरो बैलेंस’ अकाउंट होल्डर्स से अनुरोध किया है कि वे अपने अकाउंट को या तो किसी अन्य बेसिक सेविंग्स अकाउंट में बदल लें या अकाउंट बंद कर दें ।

Related posts

સેંસેક્સમાં ૧૪૦ પોઈન્ટનો ઘટાડો

aapnugujarat

PF ખાતામાં ઇટીએફ યુનિટ ક્રેડિટ કરવા સક્રિય વિચારણા

aapnugujarat

વિશ્વ બેંકે ભારતને માની સૌથી ઝડપી વધતી અર્થવ્યવસ્થા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1