Aapnu Gujarat
Uncategorized

एयर इंडिया को हुआ ४,६०० करोड़ रुपये का लॉस

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को फाइनैंशनल इयर २०१८-१९ में ४,६०० करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग लॉस हुआ है । इसकी वजह तेल की कीमतों में इजाफा होना और फॉरेन एक्सचेंज में नुकसान होना है । हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक कर्ज में डूबी कंपनी को २०१९-२० में कुछ लाभ होने की उम्मीद है । कठिन कारोबारी स्थितियों के चलते एयरलाइन कंपनी का नेट लॉस ८,४०० करोड़ रुपये था, जबकि कुल रेवेन्यू २६,४०० करोड़ रुपये रहा । एक अन्य अधिकारी ने बताया कि २०१९-२० में कंपनी ७०० से ८०० करोड़ रुपये का ऑपरेशनल प्रॉफिट होने का अनुमान है ।
मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक तेल की कीमतों में कोई तेज उछाल नहीं आया है, इसके अलावा फॉरेन एक्सचेंज रेट्‌स में भी ज्यादा फेरबदल न होने के चलते लाभ की उम्मीद है । हालांकि कंपनी को जून में समाप्त हुई तिमाही में १७५ से २०० करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ है । कंपनी को यह नुकसान पाकिस्तान की ओर से भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने के चलते हुआ था । इसके चलते उड़ानों के परिचालन की लागत बढ़ गई और कंपनी को हर दिन ३ से ४ करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़े । इससे पहले भारत की ओर से फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक के चलते भी कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा था । तब पाकिस्तान ने भारत के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया था और फरवरी से मार्च के बीच कंपनी को ४३० करोड़ रुपये का लॉस हुआ था ।

Related posts

કોંગ્રેસ ગરીબોને રૂ.૭૨ હજાર કઈ રીતે આપશે એ સ્પષ્ટ કરે : રૂપાલા

aapnugujarat

દક્ષિણ ગુજરાતમાં પાણીનું સંકટ ઘેરૂ બન્યું, તમામ નદીઓ સુકી ભઠ્ઠ થતા લોકોને હાલાકી

aapnugujarat

ફેશન કા હે યે જલવાઃ હોઠ પર લિપસ્ટીક નહીં હીરા લગાવ્યા, તમે આવી લીપ આર્ટ તો ક્યારેય જોઇ નહી હોય

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1