Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

रिलायंस कॉम्युनिकेशंस से सैलरी नहीं लेंगे अनिल अंबानी

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने इस वित्तीय वर्ष मंे संकट में चल रही अपनी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस कॉम्युनिकेशंस से कोई सैलरी या कमिशन न लेने का फैसला लिया हैं । रिलायंस कॉम्युनिकेेशंस ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह फैसला कंपनी प्रमोटर्स की ओर से लिया गया हैं । कंपनी के स्ट्रेटेजिक ट्रॉन्सफॉर्मेशन के लिए यह फैसला लिया गया हैं । इसके अलावा आरकॉम की मैनेजमेंट टीम भी अपनी २१ दिन की सैलरी छोड़ेगी । देश की चौथी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी ने कहा कि यह कदम दिसम्बर २०१७ तक उठाए जाएगे । रिलायंस कॉम्युनिकेेशंस पर बकाया कर्ज को चुकाने के लिए बैकों से ७ महीने का वक्त मिलने के बाद कंपनी ने रकम बचाने की यह कवायद शुरु की हैं । पहली बार सालाना नुकसान और स्टॉक की कीमतोें में गिरावट के चलते रिलायंस कॉम्युनिकेशंस मुश्किल के दौर से गुजर रही हैं । इसके अलावा रिलायंस कॉम्युनिकेशंस ने एक बार फिर यह दोहराया कि एयरसेल और ब्रूकफील्ड के विलय की प्रक्रिया ३० सितम्बर तक पूरी हो जाएगी । कंपनी का कहना है कि इन डील्स के पूरा होने के बाद रिलायंस कॉम्युनिकेशन का ६० पर्सेट यानी करीब २५००० करोड़ रुपये का कर्ज समाप्त हो जाएगा ।

Related posts

ફેસબુક ટૂંકમાં જ ડેટિંગ સર્વિસ લોંચ કરશે

aapnugujarat

ભારત રોકાણકાર માટે હવે પાંચમું સૌથી આકર્ષણ દેશ

aapnugujarat

કોરોના વાયરસથી હાર્ટ એટેક અને બ્રેઈન સ્ટ્રોકનું જોખમ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1