Aapnu Gujarat
રમતગમત

बांगलादेश को हराकर भारत ने 7वीं बार जीता अंडर-19 एशिया कप

श्रीलंका के कोलम्बो स्टेडियम में भारत और बांगलादेश के बीच अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहले खेलते हुए भारतीय टीम भले ही 106 रन पर आऊट हो गई लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर बांगलादेश की टीम को 101 रन पर ऑल आऊट कर यह प्रतिष्ठित टूर्नामैंट जीत लिया। भारतीय टीम को जीत दिलाने में अथर्व अनकोलेकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने पांच विकेट चटकाए। वहीं, अकाश सिंह ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। इससे पहले एशिया कप के इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शुरूआत ही खराब रही थी। भारतीय टीम ने छठे ओवर तक आते-आते अपने तीन अहम विकेट गंवा लिए थे। एस प्रकार 4, अर्जुन आजाद 0 तो तिलक वर्मा महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान डी जुरेल ने 33 रन बनाकर भारतीय टीम को अच्छी स्थिति में ले जाने की कोशिश की लेकिन मध्यक्रम बल्लेबाजों का सहयोग न मिलने के चलते वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।
भारतीय टीम को ऑलराऊंडर करण लाल का अच्छा साथ मिला। उन्होंने 43 गेेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर भारतीय टीम को 100 से पार पहुंचाया। भारतीय टीम के आठ बल्लेबाज मैच के दौरान सिंगल डिजिट स्कोर ही बना पाए। वहीं बांगलादेश की ओर से मिथुनजॉय चौधरी ने 18 रन देकर 3 तो शमीम हुसैन ने 6 ओवर में दो मेडन के साथ 8 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। मात्र 106 रन पर ऑल आऊट होने के बाद जब भारतीय टीम के गेंदबाज मैदान पर आए तो बांगलादेश के बल्लेबाज एक एक कर पवेलियन की राह पकड़ते नजर आए हैं। भारतीय टीम ने जहां पांचवें ओवर तक तीन विकेट गंवा दिए थे तो वहीं बांगलादेश की टीम ने 5वें ओवर में ही चार विकेट गंवा लिए थे। भारतीय गेंदबाज अकाश सिंह ने अपनी शुरुआती 5 ओवरों में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।

अंडर -19 एशिया कप :-

1989: भारत ने एसएल को 79 रन से हराया
2003: भारत ने SL को 8 wkts से हराया
2012: भारत PAK के साथ TIE
2014: भारत ने PAK को 40 रनों से हराया
2016: भारत ने SL को 34 रनों से हराया
2018: भारत ने SL को 144 रनों से हराया
2019: भारत ने BAN को 5 रन से हराया

Related posts

T-20 मैच में भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देगी दक्षिण अफ्रीका टीम : क्विंटन डि कॉक

aapnugujarat

मुझे इमरान खान की याद दिलाते है कोहली : शास्त्री

aapnugujarat

ભારતીય મહિલા હોકી ટીમે રચ્યો ઈતિહાસ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1